हार्दिक ने मोदी पर कसा तंज, कहा चायवाला
हार्दिक ने मोदी पर कसा तंज, कहा चायवाला
Share:

अहमदाबाद: जब से गुजरात के चुनाव हुए हैं, हार्दिक पटेल के मोदी सरकार के ऊपर वार करने का तरीका तो बदला ही है, साथ ही उनके तेवरों में भी काफी बदलाव आ गए हैं, तभी तो वे मोदी सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं, ऐसा ही मौका उन्हें तब मिला, जब पीएम मोदी ने एक निजी चैनल को दिये इंटरव्यू में ठेले पर पकोड़े तलने वालों लोगों को रोजगार वाला बताया था, मोदी ने कहा था कि, "अगर कोई पकोड़े वाला दिन में 200 रु कमाता है तो यह भी तो रोज़गार ही है".

बस यही "पकोड़े" वाली बात को पकड़कर हार्दिक ने फ़ौरन तीर की तरह सोशल मिडिया पर मोदी के विरोध में निशाना लगा दिया उन्होंने लिखा " पकोड़े बेचने की सलाह कोई "चायवाला" ही दे सकता है, कोई अर्थशास्त्री नहीं".इसी बात पर एक और मोदी विरोधी अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर ही अपना विरोध व्यक्त किया उन्होंने कहा कि "मंत्रीजी देश की सोच को इतनी अवैज्ञानिक बनाना चाहते हैं, की लोग पकोड़े बेचने जैसे रोजगार को नौकरी के बराबर मान लें."

आपको बता दें की इससे पहले भी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर "चायवाला" कहकर तंज कसे गए हैं. कांग्रेस पार्टी ने एक बार एक फोटो भी पोस्ट किया था, जिसमे ट्रम्प, टेरेज़ा और मोदी दिखाई दे रहें है और टेरेज़ा, मोदी को "तू चाय बेच" कहते दिख रही हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, मोदी और भाजपा, हार्दिक पटेल और अखिलेश यादव के इस जहरीले तंज का जवाब किस अंदाज़ में देते हैं.

कुरीतियों से लड़ने वाली युवती का नीतीश कुमार ने किया सम्मान

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पेश की सादगी की मिसाल

चुनाव से डर रही है आम आदमी पार्टी - अजय माकन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -