हार्दिक के सहयोगी रहे चिराग पटेल भाजपा में शामिल
हार्दिक के सहयोगी रहे चिराग पटेल भाजपा में शामिल
Share:

अहमदाबाद : चौतरफा हमलों से घिर रहे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है, कि आंदोलन के दौरान उनके सहयोगी रहे चिराग पटेल गुरुवार को उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए .बता दें कि चिराग पटेल पर भी राजद्रोह का मुकदमा चल रहा है.

बता दें कि भाजपा में शामिल होने के बाद चिराग ने हार्दिक पर  पाटीदार आरक्षण आंदोलन को हथियाने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा, पाटीदार समुदाय को आरक्षण दिलाने के लिए शुरू हुआ आंदोलन अब एक व्यक्ति के निजी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का माध्यम बन गया है. यह धन और सत्ता हासिल करने का एक जरिया बन गया है. इस कारण आंदोलन गलत दिशा में जा रहा है.

गौरतलब है कि इसके पूर्व बीजेपी ने पाटीदार समाज के दो नेता रेशमा पटेल और वरुण पटेल भी भाजपा में शामिल हो गए थे . तब रेशमा पटेल ने  कहा था कि हमारी लड़ाई समाज को न्याय दिलाने की थी, न कि कांग्रेस को जिताने की. बीजेपी ने हमारी तीन मांगें स्वीकार कर ली हैं.यदि बीजेपी इसी तरह पाटीदार समाज को अपने पक्ष में करती रही तो उसकी जीत की संभावनाएं बढ़ जाएंगी .

यह भी देखें

हार्दिक ने दिखाए बीजेपी के खिलाफ तीखे तेवर

सीटों को लेकर कांग्रेस और शरद गुट में तनातनी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -