मेहसाणा : पाटीदार आरक्षण के नेता हार्दिक पटेल का कहना है कि गुजरात सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े (ईबीसी) के लिए घोषित किये गये 10 प्रतिशत आरक्षण का अध्ययन करने के बाद समझौते पर विचार किया जाएगा.
मेहसाणा के विसनगर में अदालत के बाहर संवाददाता सम्मेलन में हार्दिक पटेल ने कहा “मैं सरकार के निर्णय का अध्ययन करूंगा. यदि यह समुदाय के पक्ष में है तो मैं निश्चित तौर पर समझौता करूँगा”. उधर बातचीत में शामिल समुदाय के नेता भी आन्दोलन खत्म करने पर जोर दे रहे हैं, क्योंकि दो प्रमुख मांगें पूरी हो गई है.
गौरतलब है कि हार्दिक पटेल अभी न्यायिक हिरासत में है. कई आरोपों के साथ उन पर राजद्रोह का भी आरोप लगा है. पडोसी जिले में उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में उन्हें अदालत लाया गया था.