शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
Share:

1- शुभ शरद पूर्णिमा 

2- शरद पूर्णिमा की रात लेकर आती है अपने साथ अमृत वर्षा

जो भर देती है हमारे जीवन को सुख और समृद्धि से

आशा है ये त्यौहार आपके जीवन में नयी उमंग लेकर आये

आप सभी को शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें

3- आश्विन मास की पूर्णिमा का रंग है निराला

इस दिन चमके चन्द्रमा सबसे प्यारा

बिखेर कर अपनी चांदनी दे हमको वो अपना आशीर्वाद

ये है कामना हमारी इस साल

शुभ शरद पूर्णिमा

4- शरद पूर्णिमा की रात्रि है सबसे सुन्दर क्योंकि

बरसे हैं देवताओं का प्यार और आशीर्वाद।

बन कर चन्द्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार,

शुभ हो आपके लिए शरद पूर्णिमा का त्योहार

5- आशा है की शरद पूर्णिमा का उत्सव

दे आपके जीवन में खुशहाली और समृद्धि

लेकर आये ये दिन माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद और प्यार

बहुत बहुत शुभ हो आपके लिए ये त्योहार

6- शरद पूर्णिमा का चांद सबसे सुन्दर होता है

और सबसे ज्यादा आशीर्वाद देता है

आशा है इस रात आप सभी पर

चन्द्रमा का भरपूर आशीर्वाद बरसे

7- संग गोपिया राधा चली कृष्ण के द्वार

कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार

पूर्णिमा के उज्‍ज्‍वल प्रकाश मिली वो कृष्ण से

रासलीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार

8- चांद सी शीतलता, शुभ्रता, कोमलता, उदारता, प्रेमलता

आपको और आपके परिवार को प्रदान हो

9- हो आप पर धन की वर्षा अपार

मिले सुख समृद्धि बेशुमार

हर रात बन कर आए शरद पूर्णिमा

मिले जीवन में खुशियां बेशुमार

10- आशा करते है कि आज की पूर्णिमा पर आपके परिवार पर

ढेर सारा अमृत बरसाए और आपके जीवन को खुशियों से भर जाये

11- शरद पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर आओ साथ मिलकर चाँद को प्रणाम करें और हमारे जीवन में सुख और शांति की कामना करें.

12- शरद पूर्णिमा को आप

और आपके परिवार पर

सोमरस बरसे और

सुख समृद्धि की वर्षा हो

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं

13- जिस तरह पूर्णिमा का चाँद धरती का हर कोना जगमगा देता है

उसी तरह आपका जीवन भी रोशन कर दे

14- टिमटिमाती रातो को जो रोशन कर जाए

चाँद, जो चमक से ही जुगनुओ का शरर कर जाए

एक चाँद फलक पर निकला हो दूजा छत पर आ जाए

शरद पूर्णिमा की चाँदनी रात में एक झलक दिखला जाए

15- शरद पूर्णिमा की खुबसूरत है रैना

पूर्णचन्द्र से सुशोभित है ये आसमा

आज के महताब से पुन: याद आई हमारी अनगिनत दास्ताँ

हर पल करती हूँ मैं तेरी अगोरना

तेरी यादो में ही कटती है मेरी हर एक क्षणदा

16- शरद पूर्णिमा का चाँद आपको मुबारक हो

इस साल की ठण्ड की शुरुआत मुबारक हो

आशा है ये त्योहार आपके जीवन में नई उमंग लेकर आए

आप सभी को शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

17- नेह लुटाती चाँदनी, कर सोलह श्रृंगार

धवल चारू चन्द्र किरणे, अमृत बरसा रहे आज

शीतल, उज्जवल रश्मियाँ, मंत्रमुग्ध कर रही महारास

प्रेम को पूर्ण करती सुखभरी है आज की रात

18- हम कामना करते हैं कि यह शुभ त्योहार आप सभी के लिए खुशियाँ और खुशियाँ लाए, देवी लक्ष्मी की कृपा से सौभाग्य और खुशियाँ प्राप्त हों!

19- शरद पूर्णिमा पर परिवार समेत करें खीर का प्रसाद ग्रहण

सुख समृद्धि की और धन वैभव की हो वर्षा

शुभ शरद पूर्णिमा

20- अमृत पर्व शरद पूर्णिमा एवं कोजागरी पूर्णिमा की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं...

माता लक्ष्मीजी सभी को धन व समृद्धि प्रदान करें!

19 अक्टूबर को है शरद पूर्णिमा, सुख-समृद्धि के लिए करें यह खास उपाय

आज दशहरे के दिन जरूर करे ये उपाय, ख़त्म होगी धन से जुड़ी सारी समस्याएं

जानिए शिरडी के साईं बाबा से जुड़ी ये 3 खास बातें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -