रोज डे पर अपने पार्टनर को डेडिकेट करें यह सांग, प्यार हो जाएगा गहरा
रोज डे पर अपने पार्टनर को डेडिकेट करें यह सांग, प्यार हो जाएगा गहरा
Share:

आप सभी जानते ही होंगे कि फरवरी का महीना मोहब्बत करने वालों के लिए बेहद खास माना जाता है. कहते हैं इस महीने में प्यार का दिन यानी वेलेंटाइन डे मनाया जाता है, लेकिन मोहब्बत के इस दिन से पहले और भी कुछ खास दिन होते हैैं. आप सभी को बता दें कि यही दिन वेलेंटाइन डे को और भी ज्यादा खास बना देते हैं और इन दिनों को कपल जमकर एन्जॉय करते हैं. आज हम बात कर रहे हैं रोज डे की. 7 फरवरी यानी आज के दिन मनाए जाने वाले रोज डे की जो बहुत ख़ास माना जाता है. प्यार करने वाले के लिए रोज डे होता हैं और इस दिन सभी प्यार करने वाले एक-दूजे को शायरी और गाने डेडिकेट करते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के उन गानों के बारे में जो फूलों पर बन चुके हैं और उन्हें आप अपने अपनों को डेडिकेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

1. गाना- फूल तुम्हे भेजा है खत में
फिल्म- सरस्वतीचंद्र (1968)


2. गाना- फूल मांगू ना बहार मांगू
फिल्म- राजा (1995)


3. गाना- फूलों की रानी बहारों की मलिका
फिल्म- आरजू (1965)


4. गाना- बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है
फिल्म- सूरज (1965)


5. गाना- भवरे ने खिलाया फूल फूल को ले गया
फिल्म- प्रेमरोग (1982)


6. गाना- मैंने कहा फूलों से हंसो तो खिलखिला के हंस दिए
फिल्म- मिली (1975)


7. गाना- नीचे फूलों की दुकान ऊपर गोरी का मकान
फिल्म- जोरू का गुलाम (2000)


8. गाना- एक डाल पर दो फूल खिले
फिल्म- सुहाग (1997)

करोड़ो में बिकता है दुनिया का सबसे महंगा गुलाब, बन चुके हैं 4 हजार गाने

रोज डे पर अपने पार्टनर को भेजे ऐसे प्यारभरे संदेश

छप्पर फाड़कर बरसने लगेगा पैसा अगर भगवान हनुमान को रात में चढ़ा दी यह चीज़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -