इन संदेशों से दें अपनों को ओणम के ख़ास त्यौहार की शुभकामनाएं
इन संदेशों से दें अपनों को ओणम के ख़ास त्यौहार की शुभकामनाएं
Share:

आज सभी को बता दें कि ओणम के पर्व की शुरुआत 1 सितम्बर से हो गई है जो 13 सितम्बर तक रहने वाली है. ऐसे में ओणम को फसलों का त्योहार कहा जाता है और इसे दक्षिण भारत में खासकर केरल में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. आपको बता दें कि फसल की अच्छी उपज हो इसलिए यह त्यौहार धूम धाम से मनाते हैं. वहीं इस दिन लोग घरों की साफ सफाई करते हैं और फूलों से घरों को सजाते हैं. केवल इतना ही नहीं इस दिन राजा महाबली के स्वागत में प्रत्येक घर को फूलों और सुंदर रंगोली से सजाया जाता है.

कहते हैं राजा महाबली ने ओणम के दिन ही भगवान विष्णु से अपनी प्रजा से वर्ष में एक बार मिलने की अनुमति मांगी थी. इसलिए माना जाता है कि ओणम पर स्वयं राजा महाबली धरती पर उतरते हैं और अपनी प्रजा से मिलने आते हैं. इसी के साथ कहते हैं जब भगवान परशुराम ने सारी पृथ्वी को क्षत्रियों से जीत कर ब्राह्मणों को दान कर दिया, तब उनके पास अपने रहने के लिए कोई स्थान नहीं रहा. तब उन्होंने वरुण देवता की तपस्या की. वरुण देवता ने दर्शन दिए और कहा कि जहां तक तुम्हारा फरसा समुद्र में गिरेगा, वहीं तक समुद्र का जल सूखकर पृथ्वी बन जाएगी. वह सब पृथ्वी तुम्हारी होगी और उसका नाम परशु क्षेत्र होगा. भगवान परशुराम ने वैसा ही किया और जो भूमि समुद्र से मिली, उसी को वर्तमान में केरल कहा जाता है. इस दिन सभी एक दूसरे को ओणम की बधाईयां भी देते हैं और उस बधाई के लिए आज हम लेकर आए हैं कुछ संदेश जो आप अपने अपनों को भेज सकते हैं.
 

 1. मोहब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पर बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज..
ओणम की हार्दिक शुभकामाएं


2. बुराई की हार,
खुशियों का त्योहार प्यार की बौछार,
मिठाइयों की बहार.
ओणम के इस शुभ अवसर पर,
आप सभी को मिले खुशियां अपार..


3. ओणम के साथ ही आपके जीवन में नई रोशनी आए,

उन्नति के नये रास्ते खुले,
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए,
आपको और आपके परिवार को ओणम की ढेरों शुभकामनाएं


4. ओणम का यह त्योहार आपके लिए सुख,
समृद्धि और ऐश्वर्य लेकर आए…
ओणम की शुभकामनाएं 2019

5. ओणम के दिन घर के द्वार को रंगोली से सजाएं,

नए कपड़े और लजीज पकवानों का आनंद उठाएं,
परिवार और बच्चों के संग इस पर्व को खुशी-खुशी मनाएं.
ओणम का यह पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाए.
हैप्पी ओणम

6. ओणम के शुभ अवसर पर,
आपके जीवन में खुशहाली आए,
अच्छा स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि मिले,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

7. अपने घर को फूलों की रंगोली से सजाएं,
स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाएं,
राजा महाबली का धूमधाम से स्वागत करें,
इस त्योहार का पूरे परिवार के साथ आनंद उठाएं.

इस वजह से मनाते हैं ओणम का त्यौहार

शुरू हो गया फूलों की देवी के पूजन का त्यौहार ओणम

ओणम के त्यौहार पर अपने घर को सजाए इन फूलों वाली रंगोली से

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -