नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई संदेश
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई संदेश
Share:

1- नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 

2- सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

3- इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव और ख्याति प्रदान करें। जय माता दी। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

4- लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आयें आपके द्वार। जय माता दी।

5- आपके घर में माँ शक्ति का वास हो

आपके हर संकट का नाश हो

आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो।

जय माता दी

नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं

6- नव दिप जलें

नव फूल खिलें

रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले

इस नवरात्रि आपको वो सब मिले

जो आपका दिल चाहता हैं

नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं

7- माँ दुर्गा से प्रार्थना हैं कि आपको

बल, बुद्धि, ऐश्वर्या, सुख और संपन्नता प्रदान करें

नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं

8- माता रानी वरदान ना देना हमें !!

बस थोड़ा सा प्यार देना हमें !!

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा !!

एक बस यही आशीर्वाद देना हमे !!

9-  मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,

मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,

माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!

शुभ नवरात्रि

10- सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस मां के चरण में,

हम हैं उस मां के चरणों की धूल,

आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!

शुभ नवरात्रि

11- शेरों वाली मैया के दरबार में

दुःख दर्द मिटाये जाते हैं

जो भी दर पर आते हैं

शरण में ले लिए जाते हैं

जय माता दी

नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं

12- माँ की आराधना का ये पर्व हैं

माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं

बिगड़े काम बनाने का पर्व है

भक्ति का दिया दिल में जलने का पर्व हैं

नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं

13- आया हैं माँ दुर्गा का त्यौहार

माँ दुर्गा आप और आपके परिवार पर सदा

अपनी कृपा बनाये रखे यही दुआ हैं हमारी

नवरात्री के पवन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

14- हे माँ वरदान ना देना हमें,

बस थोडा सा प्यार दे देना हमें,

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद दे देना हमें।

15- हम को था इंतज़ार वो घड़ी आ गयी,

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी

होगी अब मन की हर मुराद पूरी,

हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी

16- माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं

माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं

माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं..

माँ तेरी आराधना में शांति हैं..

शुभ नवरात्रि

17- दुर्गा माता का है आया त्योहार

खुश रहे सदा आपका परिवार

माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर

फूले फले सदा आपका परिवार

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

18- जगत पालन हार हैं माँ,

मुक्ति का धाम हैं माँ

हमारी भक्ति का आधार हैं माँ,

हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ

19- जब जब याद किया तुझे ए माँ

तूने आँचल में अपने आसरा दिया।

कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया।

20- माता तेरे चरणों मे

भेंट हम चढ़ाते हैं।

कभी नारियल तो

कभी फूल चढ़ाते हैं।

और झोलियाँ भर भर के

तेरे दर से लाते हैं।

शारदीय नवरात्रि में भूल से भी न करें ये 9 गलतियां

कब से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्र, जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और विधि

आज सावधान रहे इस राशि के लोग, जानिए अपना राशिफल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -