अपनी जिंदगी के 'सुपर मेन' को 'इंटरनेशनल मेन्स डे' पर भेजें ये खास मैसेज
अपनी जिंदगी के 'सुपर मेन' को 'इंटरनेशनल मेन्स डे' पर भेजें ये खास मैसेज
Share:

वर्ष 1999 से प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है। आज का ये दिन समाज के सभी पुरुषों जैसे पिता, भाई, पति, सहकर्मी आदि की कामयाबी तथा योगदान को संजोने एवं सेलीब्रेट करने के लिए है। इस विशेष अवसर पर आप भी जिंदगी को खुशहाल बनाने वाले, उम्मीद टूटने पर आपके साथ खड़े रहने वाले, आपके अच्छे मित्र तथा आपको समझने वाले प्रत्येक मर्द को विशेष अंदाज में थैंक्स अवश्य कहें क्योंकि जिम्मेदारियों का बोझ उठाते-उठाते उन्हें भी प्यार भरा ‘शुक्रिया’ सुनने का अधिक है।

आप अपनी जिंदगी में हिस्सेदार पुरुष को इंटरनेशनल मेन्स डे पर इन संदेशों से दे शुभकामनाएं:-

* जीवन अच्छे पुरुषों को एक सुंदर परिवार, 
एक अच्छी नौकरी और खुशी देकर पुरस्कृत करता है। 
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं!

* तुम हमेशा खुश रहो और आगे बढ़ो। 
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं!

* अपने भीतर जो शक्ति है उसे दिखाने के लिए किसी व्यक्ति को शारीरिक बल का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है, 
यह बिना किसी डर के जीवन की चुनौतियों का सामना करने की बात है। 
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं!

* परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देने के लिए और सबके लिए हमेशा खड़े रहने के लिए धन्यवाद। 
हैप्पी मेन्स डे डियर। खुश रहो।

* परिवार की चट्टान बने हो। 
हमेशा सहायता और देखभाल करते हो। शुक्रिया। 
Happy International Men’s Day

* हमारी जिंदगी के ‘सुपर मेन’ हो तुम। 
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं!

* हमेशा सपोर्टिव और केयरिंग बने रहने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया। 
मेन्स डे की शुभकामनाएं!

* तुम्हें रोने का और अपने दुखों को बयान करने का हक है। 
इस पुरुष दिवस पर तोड़ दो ये दायरे और खुद से खुल कर जीने का वादा करो। 
Happy International Men’s Day

* तुम सिर्फ मजबूत ही नहीं, बेहद खास भी हो।
 जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए थैंक्स। 
पुरुष दिवस की शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार।

कौन दफ़न करना चाहता है नेहरू-एडविना के राज ? माउंटबेटन दंपती के डाक्यूमेंट्स छिपा रही UK सरकार

इंटरनेट पर वायरल हुआ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की पार्टी का वीडियो, इस हाल में आए नजर

आनंद मोहन का नीतीश कुमार पर हमला, बोले- कर रहे हैं प्रताड़ित...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -