Happy Hug Day : तुम गले मिले तो ऐसा लगा जैसे पिछले जनम की बिछड़ी रूह मिली हो

1- हैप्पी हग डे

2- एक ही तमन्ना,एक ही आरजू…

बाँहों की पनाह में तेरे…

सारी जिन्दगी गुजर जाए…

3- कोई कहे इसे जादू की झप्पी.. कोई कहे इसे प्यार.. मौका है खूबसूरत आ गले लग जा यार…

4- मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,

अपनी खुशनुमा साँसों से महक जाने दो, 

दिल  मचलता है और सांस रूकती है –

अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो…

5- एक बार तो मुझे सीने से लगा ले…

अपने  दिल के भी अरमान सजा ले… 

कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की…

आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले…

6- आ गले लग जा मेरे यार,

दे दूँ जादू की जप्पी तुझे दो-चार

7- मौका भी है मौसम भी.!

हुस्न तेरा बेताब भी है.!!

आ करीब सीने से लगा ले.!

गले मिल सारे गम भुला ले.!!

8- तुम गले मिले तो ऐसे लगा जैसे पिछले जनम की बिछड़ी रूह मिली हो

9- लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…

10- सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन , फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे हैपी हग डे..

11- हम को हमी से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे न हो जाये पास आओ गले से लगा लो…

12- आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी… मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी । हैपी हग डे

13- तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी , खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे

14- अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो.. साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो.. दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए.. आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।

15- देख के तेरा हसीं चेहरा

ख़ुशी से फूल जाती हूँ

आके बाहों में तुम्हारी

सारा दर्द भूल जाती हूँ

हैप्पी हग डे

16- इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,

इतना ना सताओ मेरे बाहों को,

इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,

आग तो दोनों तरफ ही लगी हैं..

आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..

17- बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे..

सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे..

18- देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में..

जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे..

तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ..

बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।

19- दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं.. धड़कनों की एक ही इच्छा हैं.. के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो, और में खो जाओ..

20- सुना है…हग-डे पर अपने प्यार से कसकर गले मिलकर उसका हाल चाल पूछा जाता है. हाँ तो फिर Dear कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने.

इस तारीख से शुरू होगा केरल का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021

इस फिल्म पर धमकी भरा ट्वीट करने वाला अपराधी हुआ गिरफ्तार

फिर साथ दिखेगी आमिर-माधुरी की सुपरहिट जोड़ी, इस जबरदस्त फिल्म के रीमेक में आएंगे नजर

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -