इन बधाई संदेशों से दें अपनों को हनुमान जयंती की बधाई
इन बधाई संदेशों से दें अपनों को हनुमान जयंती की बधाई
Share:

आप सभी जानते ही हैं कि हनुमान जयंती का त्यौहार बहुत ही पावन और पवित्र त्यौहार माना जाता है और इस दिन को भगवान शिव के अवतार और श्री राम के भक्त हनुमान जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व बताया गया है और इस दिन हनुमान जी के नाम का व्रत रखकर आप उन्हें प्रसन्न कर सकते है जिससे उनकी कृपा सदैव आपके ऊपर बनी रहती है. आइए जानते हैं हनुमान जयंती के कुछ एसएमएस और शायरियां जो आप अपने अपनों को भेजकर हनुमान जयंती की बधाई दे सकते हैं. 

* प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी

* भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.

* बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है.

* आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की


* जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम


* बजरंग जिनका नाम है.
सत्संग जिनका काम है.
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ..
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभ कामनाए एवम् बधाईया.

यहाँ जानिए आज का पंचाँग, क्या है शुभ मुहूर्त

जिन महिलाओं के बड़े होते है यह दो अंग, पति के जीवन में भर देती है रंग

अपने पति का जीवन खुशियों से भर देती है यह दो राशि की लडकियां

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -