इन खूबसूरत मैसेज के जरिए अपनों को दें गुरु पर्व की शुभकामनाए
इन खूबसूरत मैसेज के जरिए अपनों को दें गुरु पर्व की शुभकामनाए
Share:

कार्तिक पूर्णिमा के दिन यानि आज देशभर में गुरु नानक का प्रकाश उत्सव मनाया जाता है. आपको बता दें सिख समाज के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म 1526 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही हुआ था. इसलिए सिख धर्म के अनुयायी आज के दिन को प्रकाश उत्सव और गुरु पर्व के नाम से मनाते हैं. लद्दाख व तिब्बत में गुरु नानक देव जी को नानक लामा भी कहा जाता है. गुरु नानक देव जी अपने व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्मसुधारक, समाजसुधारक, कवि, देशभक्त और विश्वबंधु - सभी के गुण समेटे हुए थे. सिख समाज के लिए आज का दिन बहुत खास है और ऐसे में आप इन SMS को भेजकर सिख समुदाय के लोगो को ढेर सारी शुभकामनाएं दे सकते हैं.

गुरु नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा दिखाएँगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएँगे
गुरपुरब की हार्दिक शुभकामनाए

 

राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह
गुरपुरब की हार्दिक शुभकामनाएं


वाहे गुरु का आशीष सदा
मिले ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी
घर घर में ख़ुशहाली
हैप्पी गुरपुरब

 

जब तक मेरे गुरु हैं मेरे साथ
तो बोलो क्यों करूँ मैं टेंशन की बात
उनकी वाणी मीठी लगती मुझे
उन बिन कोई मंजिल ना सूझे मुझे
गुरपुरब की हार्दिक शुभकामनाएं

 


खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो
गुरपुरब की हार्दिक शुभकामनाएं

 

हो लाख-लाख बधाई आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
गुरपुरब की हार्दिक शुभकामनाएं

 

दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए
बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है
गुरपुरब के शुभ दिन की खूब शुभकामनाएं

 

इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों और मेरे दुखों का है अँधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये
गुरपुरब की हार्दिक बधाई


सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखायेंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे
गुरपुरब की हार्दिक शुभकामनाएं

सिख धर्म में गुरूनानाक देव जी का है सर्वोच्च स्थान

सिखों के प्रथम गुरू थे श्री गुरूनानक देव

23 नवंबर को है 3 पर्व, जानिए इनके बारे में

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -