दिपावली की हार्दिक शुभकामनाये !
दिपावली की हार्दिक शुभकामनाये !
Share:

आम, खास, वीआईपी, जिम्मेदार, शासकीय लोगो की तरह हम आपको सिर्फ यह गुढ़ ज्ञान की राजा रामचन्द्र द्वापर युग में वनवास के बाद वापस अयोध्या लोटे इस ख़ुशी में यह त्यौहार बनाया जाता है और उस दिन आम प्रजा को हर्ष पूर्ण अपार धन दौलत, जेवर बाटे गए इस कारण लक्ष्मी (धन दौलत की देवी) के घर आने का आदर्श श्री राम की धर्मपत्नी सीता के साथ जुड़ गया बताकर मात्र हार्दिक बधाई नहीं देंगे अपितु आपको सच्चाई की कसोटी पर सही मार्ग भी बताएँगे ताकि साल भर आप खुश व आनंदमय रहे | धर्मगुरुओ, बाबाओ, संतो, महाग्रंथों, धार्मिक पुस्तको के अनुसार बच्चो के दिल में भगवान बस्ते है | वे राग लपेट और दुनियादारी से अनभिज्ञ होते है इस कारण उनकी कोमल मुस्खान भगवान की मुस्खान का आभास कराती है | सुबह उठने के साथ उन्हें रोने से चुप करा मुस्कराने के लिए दुध की बोतल, छोटे खिलोने, निप्पल, नेपी, दांत खुजाने की चाबी, झुनझुना आदि सामान की जरुरत होती है और यह सभी अधिकांश तोर पर चीन से ही आते है | 

यहाँ तक की सुबह सुबह भगवानो के पूजा पाठ, आरती के समय में उनकी फोटु, तस्वीर, मूर्त, लाइटमय फ्रेमिंग, इत्र, न मुरझाने वाले फूल व मालाये, आरती की स्टाइलिश थाली, दीपक, तिलक निकालने की डब्बी, वर्ष तक ख़राब नहीं होने वाले कृत्रिम फल सभी चीन से आते है | भारत प्रतिवर्ष रोजमर्रा के आवशयक अरबो रुपयो के सामान चीन से आयत कर रहा है | इस कारण आम लोगो के चेहरे पर दिनभर मुस्खान आना व जाना चीन की मेरबानी पर भी निर्भर करती है क्युकी उनके दाम बढ़ाने या घटाने से महगाई दर दिल की धड़कन की तरह उप्पर और निचे होती है | नए युग एवं आधुनिकता के इलेक्ट्रॉनिक सामानो पर हम मूलतया चीन पर ही निर्भर है | 

अरबो रुपयो का सामान बनाने के लिए लाखो फेक्टरिया खुलती है चीन में करोड़ो लोगो को रोजगार मिलता है चीन में इस कारण हमारे अधिकांश निर्णायक लोग स्किल डेवलपमेंट के लिए चीन जाते है और नई क्रांति एवं मंदी से बचाने की उम्मीद भी चीन से लगाये बैठे है | इसके साथ कमीशन और नपे तुले प्रतिशत की कमाई वाले लोग भी चीन से सस्ते व नए उत्पाद के रत भर सपने देखकर सुबह सूर्य देवता की पहली किरण के साथ उम्मीद में आखे खोलते है फिर चाय के बारे में सोचते है | 

अस्पतालों में भर्ती, मोत की दहलीज पर अटके लोगो व बीमारियो से पीड़ित इन्शान व भगवन के रूप में समझे जाने वाले डॉक्टर को भी सुबह सुबह चीन से ही उम्मीद रहती है की उनके अधिकांश इलाज में काम में आने वाले उत्पाद और डिस्पोजेबल आइटम दिन भर धोखा नई दे | चीन के सेनिको की इच्छा हो तब बॉर्डर से 56 इंच की छाती फुलाये घुस आते है और जिम्मेदार लोगो का पूरा दिन ख़राब और चिंताग्रतः हो जाता है व मीडिया में खबरे भी उन्ही के कदम की इन्तजार में चलती है अर्थात आपको चीन की तरफ मुह करके पूजा पाठ, ध्यान व अगरबती लगाना चाहिए क्यों की श्री राम आजकल श्री लंका से चीन होकर अयोध्या आने लगे है | इससे साल भर आपके "हाथ के पंजे" में "कमल" के फूल रह सके और सरकारी लक्ष्मी के द्वारपाल इन फूलो को देखकर खुश होकर आशीर्वाद देते रहे | 

यदि आप वर्षभर घर, व्यवसाय व सभी सामाजिक कार्य बिना किसी आर्थिक संकट के निर्वाह करना चाहते है तो सरकारों की पालिसी पर चलिए घाटे का बजट बनाइये व सब कुछ उधारी और लोन से करिये और लैट्रिन व बाथरूम जैसी अति आवशयक काम आ पड़े तो घर के बर्तन व सामान बेचकर डिसइनवेस्टमेंट की पालिसी अपनाये | केश पेमेंट देकर सामान खरीदने से बचे और टुकड़ो में बट जाने के लिए हरदम तैयार रहे ताकि सारी भौतिक सुख सुविधाओ का आनंद एक साथ ले सके जैसे पहली तारीख तो मिलने वाली तन्खवाह पलक झपकते ही लाइट, टेलीफोन, टी.वी. के DTH अखबार, दूध, मोबाइल रिचार्ज, पानी के नालो, गैस की टंकी या पाइप लाइन, बाइक व गाड़ी की क़िस्त, इंटरनेट का बिल, बीमे के सुख आदि आदि में बट जाती है और पुरे महीने आपको एसी की भाटी कूल कूल बनाये रखती है व नए नए सामानो के खर्च वाले बुरे विचारो से दूर बनाये रखती है और बाजारों की चकचोँद के खिचाव से सुरक्षा प्रदान करती है जिससे घूमने फिरने में पेट्रोल व नए नए विदेशी ब्रांड वाले खाने के फ़ास्ट फ़ूड से बचाकर विदेशी मुद्रा और सरकारी घाटे को कम करने के काम से आपको रास्त्र धर्म निभाने में सहायक होती है |

दुसरो को भगवान बनाओ या खुद भगवान बन जाओ के रामबाण उपाय व इसके ब्रम्हास्त्र रूपी मंत्र की माला प्रतिदिन फेरना नहीं भूले व उसका शुद्ध मन व निर्मल काया के साथ अनुसरण करे | पहले वाले से मुफ्त का खाना, सामान व उपहार छापड़ फाड़ के मिलते है व दूसरे का अनुसरण करने पर अकूत धन दौलत दान व चढ़ावे मिलते है और लोग आपकी जय जय कर करते है व चरणो में गिर गिर कर आपको यश, गौरव, समृद्धि प्रदान करते है | इस वर्ष इतना है सब कुछ एक साथ बता दिया तो शासक लोग नाराज हो जायेगे क्यों की मजबूर करो फिर अहसान जताकर राज करने की नीति फेल हो जाएगी क्युकी सबी सुखी और आनंदमय हो गए तो उनके व नए नए आधुनिक बाबाओ के पास अपने समस्याओ का दुखड़ा रोने व उनसे चमत्कार, भगवान की कृपा चालू करने कोण जायेगा | हमारी तरफ से सभी को दिवाली की जो शुभकामनाये दी व वर्ष भर खुशमय रहने के जो मार्ग बताये उसके पक्ष में दो रिफरेन्स प्रस्तुत है :- (i) सरकार के प्रमुख, जिम्मेदार लोग व अपनी सरकार कहने वाले पार्टी के तथाकथित लोगो ने बड़ी धूम धाम से दीपावली बनाई क्यों की विश्व बैंक अगले तीन साल में भारत को 15 से 18 अरब डॉलर का लोन देगा | 

भारतीय मुद्रा में यह लोन 901.35 से 1081.62 अरब रुपये का होगा | (ii) भारत 2001 -2002 में चीन से $1 बिलियन (1 बिलियन = 100 करोड़) का आयत करता था जो 2006 व 2007 में $9 बिलियन फिर कर्मश: $16 , $23 , $19 , $28 , $39 से होता हुआ $41 बिलियन तक बहुच गया | यह आंकड़े डॉलर में है यदि इनको रुपये में बदले तो परिणाम ज्यादा बड़े आएंगे आख़िरकार हमारे रुपये के गिरने का असर कही तो बड़े होने में नजर आएगा | सर्वाधिक नए आकड़ो के आधार पर वस्तुस्थिति यह है की हम भारत से चीन को जितना निर्यात करते है उससे तीन गुना आयत कर रहे है | 

Disclaimer : The views, opinions, positions or strategies expressed by the authors and those providing comments are theirs alone, and do not necessarily reflect the views, opinions, positions or strategies of NTIPL, www.newstracklive.com or any employee thereof. NTIPL makes no representations as to accuracy, completeness, correctness, suitability, or validity of any information on this site and will not be liable for any errors, omissions, or delays in this information or any losses, injuries, or damages arising from its display or use.
NTIPL reserves the right to delete, edit, or alter in any manner it sees fit comments that it, in its sole discretion, deems to be obscene, offensive, defamatory, threatening, in violation of trademark, copyright or other laws, or is otherwise unacceptable.
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -