बॉलीवुड में अपनी डेब्यू फिल्म 'बेन्डीट क्वीन' से फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली सीमा बिस्वास ने इस मूवी में फूलन देवी का किरदार निभाया था. यह फिल्म फुलन देवी के जीवन की सत्य घटना पर आधारित थी. सीमा के निभाए इस किरदार के लिए उन्हें 1996 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. दीपा मेहता की 'जल' (2005) में शकुंतला के रूप में उनकी भूमिका के लिए उन्होंने साल 2000 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और 2006 का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीता था.
बिस्वास का जन्म 14 जनवरी 1965 को नलबारी, असम में बंगाली माता पिता जगदीश बिस्वास और मीरा विश्वास के घर हुआ था. अपनी जीवन के शुरुआती दिनों में वह थिएटर करती थी, जहां उनकी मुलाकात भूपेन हजारिका, फनी सरमा और बिष्णुप्रसाद राभा जैसे कलाकारों से हुई. उन्होंने नलबारी कॉलेज में राजनीति विज्ञान का अध्ययन किया, और बाद में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली में पढ़ने के लिए चली गयी. 1984 में एनएसडी से ग्रेजुएट होने के बाद, वह एनएसडी रिपोर्टरी कंपनी में शामिल हो गयी थी. सीमा ने बहुत सी बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है. आज इस ख़ास मौके पर न्यूज़ट्रैक फैमिली की ओर से सीमा बिस्वास को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
सेम ड्रेस में नजर आये रणवीर और दीपिका
अपने ज़माने की खूबसूरत अदाकारा अब दिखती हैं ऐसी, पहचानना है मुशकिल