क्रिकेट के भगवान के जन्मदिन पर खेल जगत के सितारों ने दी बधाई
क्रिकेट के भगवान के जन्मदिन पर खेल जगत के सितारों ने दी बधाई
Share:

क्रिकेट के भगवान और भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। सचिन आज भी अपने फैंस के दिलों में राज करते हैं। जी हाँ और यही वजह है कि सचिन की जन्म की तारीख 24 अप्रैल भारत में एक त्योहार के रुप में दर्ज है। आप सभी को बता दें कि साल 1973 में मुंबई में जन्में सचिन तेंदुलकर आज यानी 24 अप्रैल 2022 को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उन्हें पूरी दुनिया से बधाई संदेश मिल रहे हैं। जी दरअसल बीसीसीआई और पूरा खेल जगत सचिन को आज उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसआई) ने भी सचिन के वनडे में पहले दोहरे शतक का वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

जी दरअसल बीसीसीआई ने लिखा 664 अंतरराष्ट्रीय मैच, 34,357 अंतरराष्ट्रीय रन, 100 अंतरराष्ट्रीय शतक और 201 विकेट, दिग्गज क्रिकेटर को जन्मदिन की बधाई। इसी के साथ विराट कोहली ने लिखा है- 'हैप्पी बर्थडे सच्ची पाजी'। वहीं उनके अलावा जय शाह ने बधाई दी है। उन्होंने लिखा है- 'To the man who united billions worldwide for the love of cricket, whose magic on the field and generosity off the field inspire many। Happy birthday @sachin_rt ! Wishing you the best! #HappyBirthdaySachinTendulkar'

इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी बधाई दी है। उन्होंने लिखा है- 'Happy Birthday @sachin_rt ! May you always be blessed with great health and happiness!' इसी के साथ सुरेश रैना ने जन्मदिन विश करते हुए लिखा है- 'Happy Birthday Paji @sachin_rt । Wishing you the best of health & happiness always। You are & will always remain the true icon of cricket। Keep shining! Keep inspiring us all! #HappyBirthdaySachin' इस तरह कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

सचिन तेंदुलकर के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर 'डेजर्ट स्टॉर्म' को याद किया

ऋषभ पंत को मिली ग्राउंड पर गुस्सा करने की सजा, दिल्ली के एक और सदस्य पर एक मैच का प्रतिबंध

इरफ़ान पठान ने 'मेरा देश' कहकर भारत पर कसा तंज, अमित मिश्रा ने 'पहली किताब' का जिक्र कर दिया करारा जवाब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -