रजनीकांत को भगवान मानते हैं दक्षिण भारत के लोग, बॉलीवुड में भी चलता है सिक्का
रजनीकांत को भगवान मानते हैं दक्षिण भारत के लोग, बॉलीवुड में भी चलता है सिक्का
Share:

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का आज जन्मदिन है. बता दे कि, रजनीकांत का जन्म 12 दिसम्बर 1950 कर्नाटक प्रदेश के बेंगलुरु में हुआ था. उनका पूरा नाम 'शिवाजी राव गायकवाड़' है. बात करे रजनीकांत की शिक्षा के बारे में तो उन्होंने गाविपुरम गवर्नमेंट कन्नड़ मॉडर्न प्राइमरी स्कूल से अपनी प्राइमरी एजुकेशन पूरी की. रजनी की माता ‘रामबाई’ एक हाउसवाइफ और पिता रामोजी राव गायकवाड़ एक पुलिस कांस्टेबल थे.

रजनीकांत ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'अपूर्व रागंगाल' से ही की जो बालाचंदर की ही थी और इसमें रजनीकांत के काम को भी सराहा गया. इसके बाद रजनीकांत धीरे-धीरे तमिल फिल्मो के सरताज बन गये. क्योंकि उनके अभिनय और सवांदो को बोलने की उनके खास स्टाइल की वजह से धीरे धीरे रजनी दर्शकों के दिलों की धड़कन बन गये और एक स्थापित सितारे के रूप में जाने जाते है.

यही नहीं बल्कि रजनीकांत ने साउथ की कई भाषाओँ में जैसे मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मो में भी काम किया है. बता दे कि, 1983 में उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'अँधा कानून’ में हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. बता दे कि, रजनीकांत पहले एक ऐसे अभिनेता है जिनको CBSE ( Central board of secondary Education ) के सिलेबस में जगह मिली. रजनीकांत के बारे में एक नया पाठ “ From Bus Conductor to Superstar “ किताबों में जोड़ा गया. रजनीकांत ने आगाज़, क्रांतिकारी, चोर के घर चोरनी, हम, खून का कर्ज़ , फरिश्ते, किशन कन्हैया, चालबाज़, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. ख़ास बात यह है कि, रजनी को दक्षिण भारत मे भगवान की तरह पूजा जाता है.

प्रमुख संगीतकार नरेंद्र भिड़े का निधन, दिल का दौरा पड़ने से गई जान

विजय सेतुपति के फैंस के लिए बुरी खबर, आमिर खान ने लिया ये बड़ा फैसला

निहारिका के संगीत समारोह में अल्लू अर्जुन और राम चरण के लुक ने लुटा फैंस का दिल, देंखे तस्वीरें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -