आज तक इस अभिनेत्री का कर्जा नहीं उतार पाए मनोज कुमार, हो चुकी है मौत
आज तक इस अभिनेत्री का कर्जा नहीं उतार पाए मनोज कुमार, हो चुकी है मौत
Share:

देशभक्ति फिल्मों में काम कर देशभक्त कहलाने वाले मनोज कुमार आज अपना 84वां जन्मदिन मना रहे हैं. मनोज कुमार ने अपने करियर में कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं जो आपने देखी ही होंगी. मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को हुआ था और उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. मनोज आज बहुत अमीर अभिनेता हैं और अपने दौर में भी वह खूब महंगे अभिनेता थे लेकिन आज तक वह एक अभिनेत्री का उधार नहीं चुका पाए। जी दरअसल हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री नंदा की. नंदा अब इस दुनिया में नहीं हैं और मनोज ने एक बार उनके बारे में बात करते हुए बताया था कि वह नंदा का उधार नहीं चुका पाए.

उन्होंने एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में नंदा को याद करते हुए कहा था, ''मैंने उनके साथ पहली फिल्म बेदाग की थी। वो मुझसे काफी सीनियर थीं पर उन्होंने मुझे इस बात का एहसास भी नहीं होने दिया। कहते हैं कि औरत में एक हिस्सा ममता का भी होता है और नंदा जी में इसकी झलक साफ दिखती थी।'' इसी के साथ उन्होंने कहा था, 'दूसरी फिल्म जो मैंने उनके साथ की वो थी गुमनाम जिसका थोड़ा बहुत हिस्सा मैंने लिखा था और निर्माताओं के कहने पर मैं उस फिल्म का निर्देशक भी बना और इस नाते मुझे नंदा जी जैसी बड़ी कलाकार को निर्देश भी देने थे। पर उन्होंने इतनी विनम्रता से मेरे साथ काम किया कि मैं उस दिन के बाद से उनका कायल हो गया।'

आपको बता दें कि मनोज कुमार और नंदा की बेहद चर्चित फिल्म 'शोर' थी। मनोज कुमार का कहना था 'इस फिल्म के लिए पहले वो शर्मिला टैगोर को लेने वाले थे लेकिन बात नहीं बन पाई। फिर मैंने स्मिता पाटिल के पास इस किरदार को करने के लिए प्रस्ताव भेजा पर उन्होंने मना कर दिया। तब मेरी पत्नी शशि ने कहा कि आप नंदा को क्यों नहीं लेते? मैंने कहा कि अच्छा नहीं लगता वो इतनी बड़ी स्टार हैं और जिस काम को औरों ने मना किया हो वो उसे क्यों करेंगी?'

आगे मनोज ने बताया, 'फिर मैंने अपनी पत्नी के कहने पर उन्हें फोन किया और नंदा जी ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि मैं एक शर्त पर आपकी ये फिल्म करूंगी और वो शर्त ये है कि मैं इस फिल्म के लिए आपसे एक रुपया नहीं लूंगी। किसी के एहसान का बदला आप नहीं चुका सकते लेकिन फिर भी मैंने हर कोशिश की थी कि नंदा जी का एहसान उतार सकूं लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया।'

भोपाल: आज से गर्भवती महिलाओं को लग रही कोरोना वैक्सीन

साउथ की इन नदियों में बढ़ा पानी का स्तर, प्रभावित हुए कई राजमार्ग

गरीबों से 'वादा' कर भूले अरविन्द केजरीवाल, दिल्ली HC ने लगाई कड़ी फटकार, कहा- कारण बताओ ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -