कुणाल खेमू एक भारतीय अभिनेता हैं। जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन फिल्मों जैसे ट्रैफिक सिग्नल, गोलमाल 3 और गो गोआ गोन से अलग ही पहचान बना ली हैं।
कुणाल खेमू का जन्म 25 मई 1983 को कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ इनके पिता अभिनेता रवि और इनकी माता का नाम ज्योति है। तथा कुणाल ने 2015 में अपनी प्रेमिका सोहा अली खान से शादी के बंधन में बांध गए। कुणाल ने अपनी शुरआती पढ़ाई निरंजनलाल डालमिया हाईस्कूल से संपन की है। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई मुंबई की एमिटी यूनिवर्सिटी से की है।
हम आपको बता दे कि कुणाल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दूरदर्शन के शो गुल गुलशन से की थी तथा बाद राजा हिन्दुस्तानी, ज़ख्म, भाई हम हैं रही प्यार के में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुके हैं।
तथा बाद में इन्होने साल 2005 में उन्होंने फिल्म कलयुग से बॉलीवुड में बतौर लिड अभिनेता डेब्यू किया। इसके बाद लगातार ट्रैफिक सिग्नल, ढोल, ढूँढ़ते रह जाओगे,जय बीरू,गोलमाल 3,ब्लड मनी,गो गोआ गोन,भाग जॉनी आदि फिल्मो में अपनी अदाकारी दिखा चुके है।
कुणाल आपको आपके जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाये,आप अपने जीवन में आसमान की उचाईयो को छुए हम यही दुआ करते है।