सदी के महानायक के जन्मदिन पर हमने लिखी हमारे दिल की बात
सदी के महानायक के जन्मदिन पर हमने लिखी हमारे दिल की बात
Share:

अमिताभ को इंडस्ट्री का सबसे शानदार एक्टर माना जाता है और आज उनका जन्मदिन है। ऐसे में आज न्यूज़ट्रैक परिवार की और से उन्हें बधाई देने के लिए कुछ ख़ास लाइने लिखी गईं हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं।

लाख प्रयासों के बाद आज जो मुकाम आपने हांसिल पाया है वह शायद ही किसी को मिल पाएगा। 800 रुपए महीने की कमाई से अपने प्रयासों की शुरुआत करने वाले, आज आप ऐसे महानायक बन चुके हैं जिनके जैसा बनने की चाहत लाखों दिलों में है और शायद कहीं ना कहीं हमारे दिल में भी। आपने जिस खूबसूरती और लग्न से लोगों के दिलों में अपना मुकाम बनाया है उसका बखान करने के लिए हमारे पास तो शब्द ही नहीं है। आपसे जुड़े लाखो किस्से है, कहानियां है, बातें हैं जो आज लोग करेंगे लेकिन हम केवल हमारे दिल की बात कहना चाहेंगे-

''आपकी अहमियत दिल में बहुत अधिक है और उस अहमियत को हम कभी मिटा नहीं पाएंगे। आपके जज्बे, हिम्मत और मेहनत को हमारा सलाम है। जिस तरह आपने आगे बढ़ने के लिए हर दिन, हर घंटे और हर सेकेंड मेहनत की है शायद ही आज कोई उतना कर पाएगा। आपकी इन्ही बातों ने हमे बहुत प्रोत्साहित किया है। कभी जिस आवाज और कद के कारण आपको काम नहीं मिला उसे ही आपने अपना हुनर बनाया और ताकत भी और एक नया कीर्तिमान रच दिया। कभी ना मिटने वाली छाप आपने लोगों के दिल में छोड़ी है और शायद यही कारण है कि आज 77 साल के होने के बाद भी लोगों में आपके लिए वहीं प्यार, उमंग, तरंग बरकरार है। हम इस बात की कामना करते हैं हर साल आपका जन्मदिन बहुत शुभ और मंगलमय हो, और लोग आपसे प्रोत्साहित होते रहे।''

''इसी तरह न्यूज़ट्रैक के परिवार की ओर से बिग बी यानी अमिताभ बच्चन जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।''

इस ख़ास कविता और शायरी से दें आज बिग बी को जन्मदिन की बधाई

मात्र इतने रुपए थी महानायक अमिताभ की पहली कमाई, मिले थे खूब रिजेक्शन

रेखा और जया नहीं बल्कि इस लड़की के प्यार में दीवाने थे अमिताभ बच्चन, करना चाहते थे शादी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -