हप्पूसिंह को प्रमुख टेपा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा
हप्पूसिंह को प्रमुख टेपा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा
Share:

उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर 1 अप्रैल को आयोजित होने वाले 47 वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन में, मुम्बई के प्रसिद्ध टी.वी. अभिनेता हप्पू सिंह को स्व. राधा-लाला अमरनाथ स्मृति हास्य व्यंग्य टेपा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए टेपा सम्मेलन के सचिव श्री मनीष शर्मा ने बताया कि टी.वी. धारावाहिक 'भाभी जी घर पर है के पुलिस इंस्पेक्टर हप्पू सिंह ने अपने अभिनय एवम संवादों के जरिये काफी लोकप्रियता पाई है। हास्य अभिनेता हप्पूसिंह का वास्तविक नाम योगेश त्रिपाठी है। कई विज्ञापन फिल्मों में काम करने के बाद हास्य धारावाहिक एफ.आई.आर. से केरियर प्रारम्भ करने वाले हप्पू सिंह अपने ठेट देहाती अदाओं वाले अभिनय से प्रसिद्धि पा रहे है।

हास्य अभिनेता हप्पू सिंह टेपा सम्मेलन में अपना विशेष कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। टेपा सम्मेलन के सचिव, श्री मनीष शर्मा ने बताया कि टेपा सम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शिव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हप्पूसिंह को स्व. राधा-लाल अमरनाथ स्मृति टेपा सम्मान देने का निर्णय किया गया। बैठक में सर्वश्री ओम अमरनाथ, योगेश शर्मा, विशाल हाड़ा, आशीष  शर्मा, कुलभूषण जुनेजा, शिवा खन्नी, धीरज जैन, दीपक शर्मा, अविनाश गुप्ता, दिनेश दिग्गज, डॉ. हरीशकुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

करण जौहर व रामगोपाल वर्मा ने बाहुबली2 के निर्देशक एसएस राजमौली को पछाड़ा....

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -