हनुमान जी को बहुत प्रिय हैं केसरिया बूंदी लड्डू, आज ही बनाए घर पर
हनुमान जी को बहुत प्रिय हैं केसरिया बूंदी लड्डू, आज ही बनाए घर पर
Share:

हर साला कई तरह के त्यौहार आते हैं जो बहुत ख़ास माने जाते हैं. ऐसे में हर साला के जैसे ही इस साल हनुमान जयंती आने वाली है. जी हाँ, इस साल हनुमान जयंती 8 अप्रैल को है. ऐसे में हनुमान जी को केसरिया बूंदी लड्डू बहुत पसंद माने जाते हैं और कहा जाता है अगर हनुमान जयंती के दिन उन्हें इसका भोग लगाया जाएतो वह ख़ुशी ख़ुशी भक्त की सभी बातों को मान लेते हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं केसरिया बूंदी लड्डू विधि जिसे बनाकर आप हनुमान जी को खुश कर सकते हैं. हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए आप उन्हें उनका प्रिय भोग केसरिया बूंदी लड्डू लगाएं.

सामग्री : 3 कटोरी बेसन (दरदरा पिसा हुआ), 2 कटोरी चीनी, एक छोटा चम्मच इलायची पावडर, काजू अथवा बादाम पाव कटोरी, केसर 5-6 लच्छे, मीठा पीला रंग चुटकी भर, तलने के लिए पर्याप्त मात्रा में देसी घी, पाव कप दूध.

विधि : सबसे पहले बेसन को छान लें, उसमें चुटकी भर मीठा पीला रंग मिलाइए और पानी से घोल तैयार कर लीजिए, अब एक तपेले में पानी एवं शकर को मिलाकर एक तार की चाशनी तैयार कर लें, चाशनी में थोड़ा-सा पीला रंग और केसर हाथ से मसलकर डाल दीजिए, साथ ही पिसी इलायची भी डाल दें. एक कड़ाही में घी गर्म करके छेद वाली स्टील की चलनी या झारे की सहायता से थोड़ी-थोड़ी करके सारे घोल की बूंदी बनाते जाइए और चाशनी में डालते जाइए, जब बूंदी पूरी तरह चाशनी पी लें, तब हाथ पर हल्का-सा घी या पानी लगाकर हल्के से दबाते हुए सभी बूंदी के लड्‍डू तैयार कर लें,लड्‍डू बनाते समय सभी पर एक-एक काजू अथवा बादाम लड्‍डू के ऊपर हाथ से दबा दें, घर पर तैयार किए गए इन खास लड्‍डूओं से भोग लगाएं.

हनुमान जयंती: इस बार बन रहा है शुभ संयोग, गलती से भी ना करें यह काम

इस शुभ मुहूर्त में करें हनुमान जयंती पर पूजन, मिटेगा कोरोना का संकट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -