हनुमान जयंती पर इस आरती से करें पूजा, भगवान हो जाएंगे खुश
हनुमान जयंती पर इस आरती से करें पूजा, भगवान हो जाएंगे खुश
Share:

आप सभी को बता दें कि हर साल आने वाली हनुमान जयंती इस बार 19 अप्रैल को है. ऐसे में इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करते हैं और साथ ही उनके भजन और आरती भी की जाती है. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं भगवान हनुमान की वह आरती जो आपको हनुमान जयंती पर हनुमान जी को खुश करने के लिए करना चाहिए.


श्री हनुमान की आरती - 

आरती कीजै हनुमान लला की. दुष्ट दलन रघुनाथ कला की..
जाके बल से गिरिवर कांपे. रोग दोष जाके निकट न झांके..

अंजनि पुत्र महाबलदायी. संतान के प्रभु सदा सहाई.
दे बीरा रघुनाथ पठाए. लंका जारी सिया सुध लाए.

लंका सो कोट समुद्र सी खाई. जात पवनसुत बार न लाई.
लंका जारी असुर संहारे. सियारामजी के काज संवारे.
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे. आणि संजीवन प्राण उबारे.
पैठी पताल तोरि जमकारे. अहिरावण की भुजा उखाड़े.

बाएं भुजा असुर दल मारे. दाहिने भुजा संतजन तारे.
सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे. जै जै जै हनुमान उचारे.


कंचन थार कपूर लौ छाई. आरती करत अंजना माई.
लंकविध्वंस कीन्ह रघुराई. तुलसीदास प्रभु कीरति गाई.
जो हनुमानजी की आरती गावै. बसी बैकुंठ परमपद पावै.
आरती कीजै हनुमान लला की. दुष्ट दलन रघुनाथ कला की.

पैसों की तंगी से परेशान है तो हनुमान जयंती पर करें यह सरल काम

घर में कभी ना रखे ऐसी हनुमान जी की तस्वीर

हनुमान जयंती से पहले जरूर जानिए उनसे जुडी यह बातें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -