नेपोटिज्म: सुधीर मिश्रा ने बताई बॉलीवुड में निर्देशकों की हैसियत तो मिली यह सलाह
नेपोटिज्म: सुधीर मिश्रा ने बताई बॉलीवुड में निर्देशकों की हैसियत तो मिली यह सलाह
Share:

बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म के बारे में ही बात हो रही है. सभी इसी विषय पर बात कर रहे हैं फिर वह डायरेक्टर हो, एक्टर हो, सिंगर हो या गीतकार. ऐसे में इसी लिस्ट में हाल ही में शामिल हुए हैं निर्देशक सुधीर मिश्रा. उन्होंने एक ट्वीट के द्वारा इंडस्ट्री में निर्देशकों की हालत के बारे में बात की है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'यहां निर्देशकों की शक्ति को छीनने का जानबूझकर प्रयास किया गया है. अब हर जगह सुपरवाइजर होते हैं.' वहीं उनके इस ट्वीट को देखने के बाद शेखर कपूर ने उन्हें एक बेहतरीन सलाह दी है.

 

वैसे केवल शेखर ने ही नहीं बल्कि हंसल मेहता और अपूर्व असरानी ने भी सुधीर के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जी दरअसल सुधीर मिश्रा ने बीते शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी. उनके ट्वीट को देखने के बाद रिट्वीट करते हुए शेखर ने लिखा, 'क्योंकि मैंने खुद कभी भी मॉनीटर का सेट पर इस्तेमाल नहीं किया. मैं एक्शन बोलने से पहले ही मॉनीटर स्विच ऑफ कर दिया करता था. और मुझे उन सो कॉल्ड सुपरवाइजर्स के चेहरे पर परेशानी देखना पसंद था. यदि कोई बराबरी से खड़ा रहता तो मैं कह देता था कि एक जगह पर दो निर्देशक नहीं हो सकते. अगर है तो उन्हें लात मारकर बाहर कर दो.'

 

इसके अलावा हंसल मेहता और अपूर्व असरानी ने भी प्रतिक्रिया दी है. इस पर हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा, 'हम लोगों को कला के क्षेत्र में बहुत ही भद्दे तरीके से रिप्रेजेंट किया गया है. इसलिए हम इनकी चपेट में आ गए.' वहीं हंसल के अलावा अपूर्व असरानी ने ट्वीट कर लिखा, 'अब खेल बदल रहा है. ये वापस स्टूडियो सिस्टम की तरफ जा रहा है. कॉर्पोरेट प्रभारी के साथ. इस कार्य को संतुलन के साथ करना होगा. निर्देशक को लोगों का और उनके अहंकार का प्रबंधक होना चाहिए.'

 

 सुशांत को याद कर इमोशनल हुए मुकेश छाबड़ा, शेयर किया वीडियो

बिजली का बिल देखकर घुमा सेलेब्स का माथा, ट्वीट कर निकाली भड़ास

सुशांत केस: महेश भट्ट की ऑफिस कर्मचारी ने रिया को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -