अपने प्राइवेट पार्ट्स को साफ करने के लिए घर में बनाएं सोप
अपने प्राइवेट पार्ट्स को साफ करने के लिए घर में बनाएं सोप
Share:

हमारा शरीर साफ-सुथरा रखने के लिए बहु तसि चीज़ें इस्तेमाल करती हैं. लेकिन अपने  प्राइवेट पार्ट के लिए कुछ भी नहीं चलेगा. इसके लिए आपको कुछ खास करना पड़ता है. जी हाँ, शरीर को साफ करने के साथ हम अपने शरीर के सबसे नाजुक हिस्से इंटिमेट एरिया को भी उसी साबुन से साफ कर लेते हैं. रसायन युक्‍त साबुन,आपके नाजुक हिस्सों को ज्यादा नुकसान पहुंचाने का काम करता है. इससे योनि में लाल-लाल रेशे पड़ जानें से घाव होने का डर बना रहता है. इसलिए हैंडमेड साबुन का उपयोग करना बेहतर है. इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा. 

सामग्री और उपकरण:

* 210 मिलीलीटर: नारियल का तेल

* 30 ग्राम: कास्टिक सोडा

* 65 मिलीलीटर: डिस्‍टिल्‍लड वॉटर

* टी ट्री का तेल: आवश्यकतानुसार

* अजवायन का सुगंधित तेल

* साबुन बनाने का ढांचा

* हाथों पर पहनने वाले दास्तानें

ये है बनाने का तरीका: 

 * अपनें हाथों में दास्ताने पहनकर एक छोटी कटोरी में कास्‍टिक सोडा डालकर उसमें धीरे-धीरे डिस्‍टिल्‍लड वॉटर मिलाकर घोल तैयार करें.

* अब इस मिश्रण को फ्रिज पर रख दें और इसे तब तक रखें जब कर कि इससे निकलनें वाली भाप खत्म ना हो जाए.

* अब एक बर्तन में नारियल तेल को डाल कर उसे धीमी आंच पर गर्म होने के लिए रखें. इसके बाद गर्म तेल में कास्‍टिक सोडा वाला मिश्रण मिला दें.

* इस मिश्रण को तब तक चलाते रहें जब तक कि यह एक जैल को रूप में परिवर्तित ना हो जाये. इसके बाद तुरंत ही इसमें 15 बूंद टी ट्री ऑयल मिला कर अच्छी तरह से मिक्स कर दें. 

* बने हुए मिश्रण को साबुन बनाने वाले सांचे में डालकर किसी कपड़े से ढंक कर एक दिन के लिए इसी तरह से रखें रहने दे.

* दूसरे दिन इसे सांचे से निकाल लें और कुछ देर के लिए बाहर किसी साफ स्थान पर और सूखने के लिए रख दें. 

* जब यह साबुन पूरी तरह से सूख कर टाइट हो जाएगा तब आप इसका इस्‍तेमाल कर सकती.

प्रेगनेंसी के दौरान पीएं चुकंदर की चाय, परेशानी होगी खत्म बच्चे की मिलेगा पोषण

कोलेस्ट्रॉल को संतुलन में रखती भीगी बादाम, हर सुबह खाएं

गर्भवती महिला को काफी फायदे पहुंचाती हैं बिछिया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -