हाथों की रेखा बहुत कुछ बताती है और यह जीवन के कई राज खोलती है. ऐसे में हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति की हथेलियों पर बने कुछ निशान और लकीरों से मालूम किया जाता है कि व्यक्ति का भविष्य कैसा होगा. ऐसे में भविष्य देखने के लिए पंडित भी हाथ देखते हैं और वह हाथ देखकर सब कुछ बता देते हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं हथेली पर बने 5 शुभ संकेत के बारे में.
# कहते हैं हथेली पर अगर शनि पर्वत उठा हुआ होता है और जीवन रेखा अच्छी हो तो इसे शुभ माना जाता है और जीवन सुखमय बीतता है.
# कहा जाता है जिन व्यक्तियों की हथेली चौड़ी और फैली हुई होती है तो ऐसे व्यक्ति धनवान बनते हैं और खूब धन कमाते हैं.
# कहते हैं अगर मणिबंध से शुरू होकर कोई रेखा शनि पर्वत तक पंहुचती हो तो व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली और धनवान होता है और अपने जीवन में खूब तरक्की करता है.
# कहा जाता है अगर हथेली पर त्रिकोण जैसा कोई निशान बन हुआ हो, जीवन रेखा में गोलाई हो और मस्तिष्क रेखा दो भागों में बंटा हुआ हो व्यक्ति भाग्यशाली और धनवान बनता है और अपने जीवन में सभी जगहों पर राज करता है.
# कहते हैं अगर शनि पर्वत के पास दो या दो से ज्यादा खड़ी रेखाएं बनी हुई होती है तो वह व्यक्ति बहुत लकी और सुखी रहता है और अपने आस-पास के लोगों को भी खुश रखता है.