NGO  ने भरा जुर्माना, हुई कैदी की रिहाई
NGO ने भरा जुर्माना, हुई कैदी की रिहाई
Share:

हमीरपुर। स्वाधीनता दिवस की 71 वीं वर्षगांठ पर हमीरपुर में कई कैदियों को छोड़ दिया गया। कैदियों की रिहाई हेतु प्रदेश सरकार ने ऐसे कैदियों जो कि अर्थदंड जमा नहीं कर पा रहे थे। उन्हें इस मामले में एनजीओ के माध्यम से जुर्माना भरने के लिए सहायता देकर रिहा करवाया गया। ऐसे कैदियों में छुट्टन पुत्र नवाब उर्फ नब्बू निवासी जुगियाना राठ भी शामिल था। यह कैदी जिले की जेल में बंद था।

इस पर साढ़े 6 हजार रूपए का अर्थदंड लगाया गया था मगर इसे न भरने के कारण सजा पूरी होने के बाद भी इसे काराकार में डाला गया था। ऐसे कैदियों की सहायता कर उन्हें रिहा करने का निर्देश जेल प्रशासन को राज्य सरकार ने दिया था। राज्य सरकार सक्रिय हो गई थी और इसके लिए एनजीओ की सहायता ली गई।

ऐसे में समर्थ फाउंडेशन के देवेंद्र गांधी ने उसकी सहायता की और उसकी ओर से जुर्माना भर दिया। एडीएम कुंज विहारी अग्रवाल एसडीएम सदर वीरबहादुर यादव व जेल अधीक्षक हरिबक्श ¨सह ने उसे अच्छे आचरण कर समाज से जुड़ने की सलाह देकर रिहा कर दिया। यह कैदी 20 जुलाई 2016 से जेल एनडीपीएसए दफा 25 सहित अन्य दफाओं मे सजा भुगत रहा था।

CRPF कमांडेंट चेतन चीता समेत 5 वीरों को कीर्ति चक्र

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -