सामान हुआ लेट, तो किराया देगी एयरलाइन्स

हज कमिटी के द्वारा हाल ही में सऊदी अरबियन एयरलाइंस को हज यात्रियों के सन्दर्भ में निर्देश जारी किये गए है. बताया जा रहा है कि हज कमिटी के द्वारा जारी किये गए निर्देशों में यह बात सामने आई है कि यदि हाजियों का सामान लाने में विलम्ब देखने को मिलता है तो पहले इसके लिए यात्रियों को सूचित किया जाये और सामान लेने के लिए आने वाले व्यक्ति को आने-जाने का टैक्सी किराया भी दिया जाए. गौरतलब है कि हाजियों की वापसी 29 सितम्बर से होने जा रही है. इस मामले में उत्तर प्रदेश हज कमिटी के द्वारा एयरपोर्ट प्रशासन, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सऊदी अरबियन एयरलाइंस, पुलिस व अमौसी एयरपोर्ट के साथ ही सभी विभागों के आला अधिकारियों को पत्र के द्वारा जानकारी दी गई है और हाजियों का सामान मंगवाने का उवहित प्रबंध किये जाने की बात कही है.

राज्य हज कमिटी के चैयरमेन का यह भी कहना है कि हजियोंं की पिछले वर्ष की वापसी के दौरान उनके सामान के लिए अमौसी एयरपोर्ट पर उचित इन्तेजाम नहीं देखे गए है. इसके साथ ही सऊदी अरबियन एयरलाइंस को यह भी कहा गया है कि हाजियों का सामान उसी उड़ान से पहुँचाने का प्रबंद्ध करें अन्यथा यदि किसी दूसरी उड़ान से सामान पहुँचाया जाता है तो उस यात्री को आने-जाने का किराया मुहैया किया जाए.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -