स्टाइलिश दिखना है तो अपने चेहरे के अनुसार हेयर स्टाइल्स
स्टाइलिश दिखना है तो अपने चेहरे के अनुसार हेयर स्टाइल्स
Share:

मेकअप हो या फिर हेयर स्टाइल अगर चेहरे के शेप के अनुसार ही किया जाये तो आपका लुक बेहतरीन हो सकता है. यहां हम हेयर स्टाइल्स की बात कर रहे हैं कि आपके फेस के अनुसार कौनसा हेयर स्टाइल आप पर सूट करेगा. अक्सर देखने में आता है कि अगर लड़कियों को किसी का हेयरस्टाइल अच्छा लगता है तो वह उसे कॉपी करने में लग जाती हैं, लेकिन उन पर वह स्टाइल नहीं जंचता. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हेयरस्टाइल आपके फेसशेप के अनुसार नहीं होता. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपके फेसशेप के अनुसार कैसा हो आपका स्टाइल.

हार्ट शेप फेस
अगर आपका चेहरा हार्ट शेप है तो आप सॉफ्ट वेव्स स्टाइल रख सकती हैं. वहीं लंबे बाल होने पर लेर्यड वेव्स रखे जा सकते हैं. आप डीप साइड पार्ट रख सकती हैं, वहीं जहां तक हो मिडिल पार्टिंग व शार्ट व बेबी बैंग्स रखने से बचें. 

ओवल फेस
यह फेस शेप सबसे अच्छा माना जाता है. आप ब्लंट बॉब कट रख सकती हैं. वहीं शोल्डर लेंथ लेर्यड स्टाइल, स्लीक हेयर स्टाइल भी इस चेहरे पर रखा जा सकता है. इसके अलावा शार्ट हेयर में बैंग्स व ब्लंट स्टाइल भी कैरी किया जा सकता है. 

राउंड फेस
ऐसे चेहरे की लंबाई और चौड़ाई एकसमान होती है और कानों और गालों की तरफ का एरिया काफी ब्रौड होता है, ऐसे में फेस को लंबा और पतला दिखाने के लिए आप को जरूरत है. राउंड फेस पर डीप साइड पार्ट, स्लिक बैक, हाई पोनीटेल व पिक्सी कट टाई किया जा सकता है. वहीं कोशिश करें कि आप वाइड कर्ल स्टाइल अपने बालों पर न बनाएं. 
 
डायमंड फेस
ऐसे चेहरे के फोरहेड व जोलाइन की चौड़ाई एकसमान होती है. वहीं चीकबोन्स चेहरे के वाइडेस्ट पार्ट होते हैं. अगर आपका डायमंड फेस है तो आप लॉन्ग साइड बैंग्स, स्लीक स्टेट हेयर विद मिडिल पार्ट व स्लीक हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं. वहीं कोशिश करें कि आप हैवी राउंड बैंग्स व स्टेट बैंग्स स्टाइल न बनाएं. 

स्क्वेयर फेस
इस तरह के चेहरे के फोरहैड, चीकबोन्स और जौ लाइन आमतौर पर एकसमान ही होती हैं. अगर आपका फेस स्क्वेयर है और बाल लंबे हैं तो आप स्टेट हेयर विद लॉन्ग हेयर टाई कर सकती हैं. वहीं लॉन्ग लेर्यड हेयर विद मिडिल पार्टिंग भी ऐसे चेहरे पर.

ओबलौंग फेस
यह फेस काफी हद तक ओवल फेस की तरह दिखता है, लेकिन ओवल से ज्यादा लंबा होता है. इसलिए आपका हेयरस्टाइल ऐसा होना चाहिए जो आपके चेहरे की लंबाई को कम करें और चौड़ाई को बढ़ाए. आपके चेहरे पर बीची वाल्यूम वेव्स खूब जंचता है.

फेस्टिव सीजन में अपनाएं ये सेक्सी हेयर कट्स

इन तरीकों से करें लम्बे बालों की देखभाल, नहीं होगा कोई नुकसान

मानसून के समय अपने बालों के लिए ये हेयर स्टाइल्स हो सकती हैं बेस्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -