बाल खोलकर सोते हैं तो जान लें इसके नुकसान
बाल खोलकर सोते हैं तो जान लें इसके नुकसान
Share:

बाल हर लड़की की पहचान होते है. अपने बालों को सुंदर बनाये रखने के लिए लड़कियां उन्हें हमेशा ही खुले रखती हैं. इससे उनके बल काफी अच्छे और सुंदर दिखाई देते हैं. लेकिन अगर आपके बालो की चमक चली जाये और वो दोमुहे हो जाये तो आपकी सुंदरता भी खत्म हो जाती है. इसलिए बालो की हमेशा ही देखभाल करनी चाहिए. इसके ध्यान रखे उन बातो का जो आपके बालो के लिए जरूरी है. तो ऐसे मे रात मे बालो को खोलकर सोने से ज्यादा नुकसान होता है. अगर आप भी रात को बल खोलकर सोती हैं तो जान लें ये बातें. आइये जानते है बालो खोलकर सोने के नुकसान के बारे मे.

1. बाल खोलकर सोने से बाल कमजोर होते है. और साथ इसकी वजह से आप असहज महसूस करते है क्यों की जब आप काले रंग के कपडे पहनते है तो उस पर बाल गिर जाते है, जो आपको सभी के सामने शर्मिंदा हो जाते है.

2. बाल को खोलकर सोने से बालो मे रुसी हो जाती है भी हमे चिंता मे डाल देती है. रुसी होने की वजह से महिलाये सफेद रंग के कपडे पहनने से बचते है. 

3. इसकी वजह से बाल दोमुहें हो जाते है जो कही पर भी अलग से ही नज़र आते है. दोमुहें बालो की वजह से किसी भी अवसर पर बाल को खोल के नहीं जाया जा सकता है. और ये सब रात मे बाल को खोलके सोने से ही होता है. 

4. रात मे बाल खोलकर सोने से बाल झड़ने भी लग जाते है. हर समय बाल झड़ने से हम सभी के सामने शर्मिंदा हो जाते है. 

5. बाल को खोलके सोने से बालो की चमक पर भी असर पड़ता है. बेरुखे और बेजान बालो से आप चिड़चिड़े भी हो जाते है. क्यों की हर किसी को सुन्दर और आकर्षक बाल ही पसंद है. इसके लिए जरूरी है की रात मे बालो को खोलके नहीं सोये वरना बाल की चमक चली जाती है.

बालों के लिए इस्तेमाल कर रही हैं ये हेयर एसेसरी, बनेंगे सुंदर

छोटे बालों से हो गई हैं परेशान तो लम्बे बालों के लिए करें ये काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -