फैंटम से भारत ने खोला पाकिस्तान विरोधी मोर्चा: हाफिज सईद
फैंटम से भारत ने खोला पाकिस्तान विरोधी मोर्चा: हाफिज सईद
Share:

नई दिल्ली : आतंकी संगठन जमात - उल -दावा प्रमुख हाफिज सईद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा है कि फिल्म फैंटम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान विरोधी नीति का हिस्सा है। हाफिज सईद ने कहा कि भारतीय फिल्मों के माध्यम से हाफिज को बदनाम करने का प्रयास किया गया है। दरअसल इस फिल्म को लेकर हाफिज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई बम हमलों की निंदा भी की। हालांकि हाफिज सईद खुद ही मुंबई के 26/11 आतंकी हमले का मास्टर माईंड है।

भारत कई बार पाकिस्तान से इसे सौंपने की मांग कर चुका है। भारत हाफिज सईद को लेकर पर्याप्त सबूत भी पाकिस्तान को सौंप चुका है लेकिन पाकिस्तान आतंकवाद के मसले पर चर्चा करने से बचता रहा है। अगस्त माह में भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ता को लेकर भी पाकिस्तान केवल कश्मीर मसले पर चर्चा करने की बात पर अड़ा रहा और वार्ता रद्द हो गई। दूसरी ओर पाकिस्तान हाफिज और अन्य आतंकियों से जुड़े सबूतों को भी नकारता रहा है।

उल्लेखनीय है कि ऊधमपुर में पकड़ा गया आतंकी नावेद को हाफिज सईद ने ही प्रशिक्षण दिया था। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -