हबीबगंज पर बरसी प्रभु की कृपा, बनेगा भारत का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन
हबीबगंज पर बरसी प्रभु की कृपा, बनेगा भारत का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन
Share:

भोपाल : भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन को जल्द ही देश का पहला मॉडल स्टेशन बनाया जाएगा। इसकी घोषणा रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट के दौरान की। उन्होंने बताया कि इसे लेकर निविदा पर मुहर लगाई जा चुकी है। इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि मार्च के अंत या अप्रैल के प्रथम सप्ताह से इसका काम शुरु हो जाएगा।

इसके लिए बंसल कंस्ट्रक्शन को निविदा दी गई है। काम शुरु होने के तीन साल बाद हबीबगंज रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बन जाएगा। इसके लिए प्रथम चरण में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अगली किस्त अगले चरण में खर्च की जाएगी। 2009-10 के रेल बजट में भी इसके लिए घोषणा की गई थी।

क्या होगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन में

1.मेट्रो और बीआरटीएस लेन से सीधा जोड़ा जाएगा।

2.आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे। बाहर जाने के लिए अंडरग्राउंड रास्ते होंगे।

3.36 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (पैदल पुल) बनेगा। वेटिंग रूम भी होगा। एफओबी से प्लेटफॉर्म पर आने-जाने के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट लगेंगी।

4.अलग से एक अन्य स्टेशन बिल्डिंग बनेगी। इसमें आरक्षण कार्यालय, रिटायरिंग रूम, वेंटिंग रूम, फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं रहेंगी।

5.सभी प्लेटफॉर्म पर शेड बनने के साथ ही प्लेटफॉर्म पर बेहतर पत्थर लगाए जाएंगे।

6.एयरपोर्ट की तर्ज पर पैसेंजर इन्फॉरमेशन सिस्टम होगा, तो बिना टिकट नहीं खुलेंगे प्रवेश द्वार।

7.मनोरंजन के लिए टेलीविजन व प्लेटफॉर्म पर बैठने के लिए लगेंगी आरामदायक कुर्सिंयां।

8.सामान लाने-ले जाने के लिए उपल्ब्ध होंगी ट्रॉली।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -