ग्वालियर: देश भर में कोरोना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से चिंताएं बढ़ रही हैं, लेकिन शहरवासियाें के लिए राहत की खबर ये है कि ग्वालियर में कमोवेश अभी ऐसी स्थिति नहीं है. भोपाल, इंदौर और उज्जैन की तुलना में ग्वालियर में संक्रमण की दर कम है. शहर में हर 70वां सैंपल पॉजिटिव निकल रहा है. जबकि भाेपाल में हर 29वां, इंदाैर में 12वां और उज्जैन में हर 11वां सैंपल पाॅजिटिव आ रहा है. इस लिहाज से ग्वालियर का आंकड़ा सुकून देने वाला रहा है. गाैरतलब है कि किसी भी शहर में किन लोगों के सैंपल होना है, इसके मानक इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने तय कर रखे हैं. प्रदेश में इन्हीं मानकाें के आधार पर सैंपलिंग की जा रही है.
दरअसल, कोरोना संक्रमण को हराकर ठीक हुए मरीजों के मामले में ग्वालियर प्रदेश के बड़े शहरों से काफी पीछे रहा है. उज्जैन में जहां अब तक 72.36 % मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं भोपाल में 70% और इंदौर में 66.29 % संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि ग्वालियर में 63.84 % संक्रमित ही घर लौटे हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि ग्वालियर में कोरोना से अब तक केवल 2 लोगों की ही मृत्यु हुई है. इंदौर में 163, भोपाल में 69 और उज्जैन में 68 लोगों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के लिए बता दें की शनिवार को दस दिन की अवधि पूरी करने वाले सात मरीजों को एमपीसीटी कॉलेज के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. शनिवार तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है. जबकि कुल पॉजिटिव 259 हैं.
सीएम शिवराज ने बढ़ाई पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें, कमलनाथ ने कसा तंज
UP Board: 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी होने की तारीख तय, इस दिन आएँगे परीक्षा परिणाम
TDP विधायक अत्चन्नायडू का हुआ बुरा हाल, कोर्ट ने सुनाया ऐसा फरमान