4 मंजिला इमारत गिरने से 7 लोगों की मौत, सीएम खट्टर ने किया 3 लाख देने का ऐलान
4 मंजिला इमारत गिरने से 7 लोगों की मौत, सीएम खट्टर ने किया 3 लाख देने का ऐलान
Share:

गुरुवार को गुरुग्राम में एक बड़ा हादसा हो गया जिसके चलते सभी रहवासियों के बीच दहशत का माहौल बन गया. गुरुग्राम के उलावासा इलाके में स्थित एक चार मंजिला इमारत गिर गई थी जिसके कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. सूत्रों की माने तो इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है

जैसे ही ईमारत गिरने की सूचना मिली घटनास्थल पर तुरंत ही एनडीआरएफ की 3 टीम पहुंची और फिर सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग में काम चल रहा था. मजदूर अपने काम में लगे हुए थी कि इमारत अचानक ढह गई. इमारत गिरने के बाद मलबे में दबे हुए मजदूरों की चीख पुखार सुनने के बाद लोग एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने का कार्य आरम्भ कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक हाल ही में हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने मारे गए लोगों के परिवार के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की है. ये हादसा होने के बाद एक अधिकारी ने कहा कि, ' फिलहाल उनका पूरा ध्यान पीड़ितों को मलबे से निकालने पर है. हादसा क्यों हुआ, इसकी जांच बाद में की जाएगी.'

गुरुग्राम: अचानक ढही चार मंजिला ईमारत, कई लोग मलबे में फंसे

गुरुग्राम : भीषण आग से ख़ाक हुई 200 से ज्यादा झुग्गियां, एक मासूम भी आग के हवाले

लैब तकनीशियन पर के लिए निकली वैकेंसी, जल्द से जल्द करें अप्लाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -