गुरु पूर्णिमा पर राशि के अनुसार करें मंत्र का जाप
गुरु पूर्णिमा पर राशि के अनुसार करें मंत्र का जाप
Share:

हर साल आने वाला गुरु पूर्णिमा का पर्व इस साल भी आने वाला ह.  इस साल गुरु पूर्णिमा का पर्व 5 जुलाई 2020 को है. आप सभी को बता दें कि बीते साल की ही तरह इस साल भी गुरु पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण एक ही दिन आने वाले है.  गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु को वस्त्र भेंट करने का एक अलग ही महत्व माना जाता है. अब आज हम आपको बताने जा रहे है राशि के अनुसार आप अपने गुरु को किस रंग के वस्त्र भेंट करें और किस मंत्र का जाप करे. आइए बताते है. 

मेष राशि (Aries): 'ॐ अव्ययाय नम:' का जाप करें और लाल वस्त्र भेंट करें.

वृष राशि (Taurus): 'ॐ जीवाय नम:' का जाप करें और सफेद वस्त्र भेंट करें.

मिथुन राशि (Gemini): 'ॐ धीवराय नम:' का जाप करें और हरा वस्त्र भेंट करें.

कर्क राशि (Cancer): 'ॐ वरिष्ठाय नम:' का जाप करें और क्रीम वस्त्र भेंट करें.

सिंह राशि (Leo): 'ॐ स्वर्णकायाय नम:' का जाप करें और गुलाबी वस्त्र भेंट करें.

कन्या राशि (Virgo): 'ॐ हरये नम:' का जाप करें व हरा और पीला मिश्रित वस्त्र भेंट करें.

तुला राशि (Libra): 'ॐ विविक्ताय नम:' का जाप करें और खादी वस्त्र भेंट करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio): 'ॐ जीवाय नम:' का जाप करें और धोती का भेंट करें.

धनु राशि (Sagittarius): 'ॐ जेत्रे नम:' का जाप करें और सोने की भेंट करें.

मकर राशि (Capricorn): 'ॐ गुणिने नम:' का जाप करें और पंचधातु व वस्त्र भेंट करें.

कुंभ राशि (Aquarius): 'ॐ धीवराय नम:' का जाप करें और ऊनी वस्त्र भेंट करें.

मीन राशि (Pisces): 'ॐ दयासाराय नम:' का जाप करें और नीला वस्त्र भेंट करें.

गुरु पूर्णिमा की तिथि और शुभ मुहूर्त -

गुरु पूर्णिमा की तिथि: 5 जुलाई

गुरु पूर्णिमा प्रारंभ: 4 जुलाई 2020 को सुबह 11 बजकर 33 मिनट से

गुरु पूर्णिमा तिथि सामप्‍त: 5 जुलाई 2020 को सुबह 10 बजकर 13 मिनट तक

गुरुपूर्णिमा पर भक्त नहीं कर पाएंगे श्री धूनीवाले दादाजी के दर्शन

यहाँ जानिए गुरु देते हैं कौन-कौन सी दीक्षा

गुरु रंधावा ने बताया 3 महीने बाद परफॉर्म कर कैसा लगा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -