गुरमीत से लेकर जूही तक ने बताया कि उनके लिए कौन है रावण?
गुरमीत से लेकर जूही तक ने बताया कि उनके लिए कौन है रावण?
Share:

आज विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है। आज के दिन लोग रावण जलाते हैं और श्री राम का पूजन करते हैं। ऐसे में आज कई टीवी सेलेब्स अपने फैंस को दशहरे की बधाई दे रहे हैं और साथ ही यह भी बताया कि आखिर वे समाज के किस इश्यू को रावण मानते हैं और उसका खात्मा कैसे करना चाहते हैं। इस बारे में गुरमीत चौधरी ने कहा, 'हमारे समाज में ऐसी कई बुराईयां हैं, जिसे हम जड़ से खत्म करना चाहते हैं। कोई असाक्षरता को बुरा मानता है, तो कोई महिलाओं से जुड़े अपराध को रावण के रूप में देखता है। मुझे लगता है कि सोसायटी में जिस रावण से खुद को दूर रखकर उसका खात्मा करना है, वो है स्वार्थ। मैं मानता हूं कि सिर्फ अपने बारे में सोचना यह सबसे गंदी बात है। इसस तरह की सोच से हमें दूर रहने की जरूरत है। आज का वक्त ऐसा है कि सिर्फ आप खुद के बारे में नहीं सोच सकते हैं। आज के समय से अपने पड़ोसी और लोगों की मदद करना बहुत जरूरी है। आज की जनरेशन थोड़ी सेल्फ सेंट्रिक हो गई है। उनके जेहन से यह निकालना होगा कि हमें खुद से बाहर निकलकर बाकि के बारे में भी सोचने की जरूरत है। इससे हम खुद भी ग्रो कर पाएंगे और एक बेहतर समाज का निर्माण कर पाएंगे।'

वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी देबीना बनर्जी ने कहा, 'जब मेरा पहला ब्यूटी पैजेंट था, उस वक्त मैंने इसी सवाल का जवाब दिया था। मुझे पूछा गया था कि दुर्गा पूजा के दौरान मां दुर्गा अपने मायके आती हैं, तो असूर किसके पास जाते हैं। तो मेरा जवाब यही था कि वे अपने लोगों के पास आते हैं, क्योंकि हम असूर ही हैं। अगर मुझसे रावण के बारे में पूछा जाए, तो मेरा आंसर यही रहेगा कि हम खुद ही रावण हैं। हमारे अंदर के इंसानियत को जगाने की जरूरत है। समाज में लोभ, क्रोध इतना सबकुछ है कि किसे-किसे आप खत्म करेंगे। इसलिए मैं कहूंगी कि आप खुद को बदलें, तो बाकि चीजें अपने आप ही बदल जाएंगी। आपको ही अपने अंदर राम और रावण के बीच का अंतर समझने की जरूरत है।'

इसी के साथ जूही परमार ने कहा- 'समाज में तो वैसे कई रावणरुपी चीजें हैं जिसे खत्म करने की उम्मीद रखती हूं, फिलहाल मैं चाहूंगी कि लोग एक दूसरे को जज करना बंद करें। यहां औरतें तुरंत जज कर दी जाती हैं। लोगों को किसी भी चीज के लिए जज किया जाता है। बॉडी शेमिंग और ऐज शेमिंग आम बात होती जा रही है। इनका खत्म होना बहुत जरूरी है। इस तरह की निगेटिविटी लोगों का मनोबल तोड़ती है।'

'तारक मेहता' शो के मेकर्स ने किया ये बड़ा ऐलान, जानकर ख़ुशी से झूम उठेंगे फैंस

VIDEO: शुरू हुई अंकिता लोखंडे की मेहँदी-हल्दी की रस्मे!

मुंह पर कपड़ा बांधकर निकला ये मशहूर अभिनेता, देखकर हर कोई हुआ दंग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -