गुड़गांव : गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस शहर की सड़कों से भीड़भाड़ को कम करने और लोगों को परिवहन के दूसरे साधनों का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर मंगलवार को ‘कार फ्री डे’ मनाएगी. इस पहल की शुरुआत 22 सितंबर को वर्ल्ड कार फ्री डे के मौके पर की जाएगी. इसका आयोजन गुड़गांव यातायात पुलिस और गुड़गांव नगर निगम नासकॉम, एम्बर्ग इंडिया, राहगीरी फाउंडेशन और रैपिड मेट्रो की मदद से किया जा रहा है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त भारती अरोड़ा ने बताया कि गुड़गांव में हर साल एक लाख नई कारों का पंजीकरण होता है जिसे देखते हुए शहर के लिए ‘कार फ्री’ चुनौती लेने का सही समय है. गुड़गांव NCR में सबसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों में से है, लेकिन शहर में तेजी से बढ़ रही आबादी और ट्रैफिक संभालना मुश्किल हो रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने इसी के चलते कार फ्री डे की शुरुआत की योजना बनाई है.