फ़ोर्मेंटा इंटरनेशनल शतरंज में गुकेश ने बनाई बढ़त
फ़ोर्मेंटा इंटरनेशनल शतरंज में गुकेश ने बनाई बढ़त
Share:

शतरंज ओलंपियाड की टीम का एलान कल ही किया जा चुका है और इसमें शामिल कई खिलाड़ी इस वक़्त विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में खुद को तैयार करने में लगे हुए है। स्पेन में चल रहे फ़ोर्मेंटा इंटरनेशनल शतरंज में 4 राउंड के उपरांत इस वक़्त इंडिया के डी गुकेश और कृष्णन शशिकिरण शानदार खेल दिखाते हुए सयुंक्त बढ़त पर चलते जा रहे है। 

डी गुकेश जिन्हे इंडियन की बी टीम में स्थान मिला है तीन जीत और 1 ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बना लिया  है साथ ही गुकेश की लाइव रेटिंग 2665 पर पहुँच गयी है । गुकेश नें अब तक कनाडा के डुकिक ज़चारी ,ईरान की आलिनसेब मोबिना , स्पेन के जोस फेरनांदों को मात दे दी है. जबकि टॉप सीड स्पेन के जेमे संटोस लतासा से ड्रॉ खेल चुके है।

आपको बता दे की इस वक़्त वर्ल्ड के शीर्ष 100 में 77वे स्थान पर काबिज 15 वर्षीय गुकेश सबसे कम आयु के खिलाड़ी है । भारत की ए टीम में शामिल ग्रांड मास्टर कृष्णन शशिकिरण भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 3.5 अंको पर है और सयुंक्त बढ़त पर चल रहे थे । 10 राउंड की इस प्रतियोगिता में 20 देशो के 54 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले है।

ऑडी और पोर्श की फॉर्मूला 1 जल्द होगी एंट्री

खेलो इंडिया विश्वविद्यालय में उद्घाटन के समय मची भगदड़

युएफा ने रूस की फुटबॉल टीमों पर लगा दिया बैन, जानिए क्या है वजह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -