नॉर्वे ब्लिट्ज शतरंज में गुकेश नें मैगनस कार्लसन को दी मात

नॉर्वे क्लासिकल शतरंज शुरू होने के ठीक पहले वरीयता को निर्धारण करने के लिए हर साल की तरह परंपरा के तौर पर इस बार भी ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन बड़े ही धमाकेदार तरह से किया गया । पहली  बार नॉर्वे शतरज खेल रहे इंडिया के D गुकेश नें भी इसमें भाग लिया और अपने 17वे जन्मदिन पर वैसे तो वह खास कमाल नहीं कर सके पर उन्हे एक खास तोहफा मिला जब गुकेश नें पहली बार ऑन द बोर्ड मुक़ाबले में वर्ल्ड के नंबर एक खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन को पराजित करते हुए अपने खेल जीवन में एक और उपलब्धि जरूर अपने नाम कर ली। 

खबरों का कहना है कि टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में गुकेश काले मोहरो से कार्लसन का सामना कर रहे थे और 97 चाल तक चले मैराथन मुक़ाबले में प्यादो और घोड़े के एंडगेम में उन्होने कार्लसन को हरा दिया है। इस हार के बाद कार्लसन नें भी मुस्कराते हुए गुकेश को शुभकामनाएं दी। पहले राउंड में गुकेश का सामना काले मोहोरो से अब फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा के साथ होने वाला है।

खबरों का कहना है कि खैर उनका मैच ड्रॉ रहा और गुकेश को तीसरा स्थान मिला वहीं USA के यूएसए के सेमुएल सेवियन नें अंतिम राउंड हमवतन ओपरिन ग्रिगोरिय से बाजी ड्रॉ  खेलकर 6 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर दूसरे स्थान पर बने रहे। अन्य भारतीय खिलाड़ियों में 5.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर निहाल सरीन नौवे , प्रज्ञानन्दा 15वे और अधिबन भास्करन 18वे स्थान पर बने रहे है।

'भाजपा कार्यकर्ता ने दिलाई CSK को जीत...', ख़बरों में छाया इस नेता का बयान

दिव्या गोकुलनाथ ने देश का नाम किया रोशन, 'हाई एंड माइटी' लिस्ट में बनाया श्रेष्ठ स्थान

क्रिकेट जगत के इन खिलाड़ियों ने 'हाई एंड माइटी' लिस्ट में बनाया स्थान

- Sponsored Advert -

Most Popular

मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -