हवाला के पैसों के जरिए गुजरात चुनाव लड़ रही AAP ! पुलिस को मिले सुराग
हवाला के पैसों के जरिए गुजरात चुनाव लड़ रही AAP ! पुलिस को मिले सुराग
Share:

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और जल्द ही तारीखों की घोषणा हो सकती है। गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) भी चुनाव लड़ रही है और बहुत जोर-शोर से पार्टी प्रचार में लगी हुई है। इसी बीच गुजरात पुलिस को संदेह है कि AAP चुनाव से पहले अपने चुनाव प्रचार खर्च के लिए हवाला चैनलों के जरिए राज्य में पैसे भेज रही है। जबकि AAP ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है।

बता दें कि 12 अक्टूबर को गुजरात के सूरत के बारडोली से AAP प्रत्याशी राकेश सोलंकी की कार से कुछ चोर एक बैग लेकर फरार हो गए थे। बताया जाता है कि यह कार AAP प्रत्याशी ने सौरभ पांडे से उधार ली थी। पुलिस ने बताया कि उसी दौरान बगल से गुजरने वाले आदिल मेमन ने इस घटना को देखा और बाइक सवार चोरों का पीछा किया। बाद में चोरों ने बैग को सड़क पर छोड़ दिया और भाग निकले। वहीं सूरत ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसर ने सूरत की घटना पर मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, 'एक बहादुर शख्स ने बदमाशों का पीछा किया और उसके बाद बैग बरामद किया। बाद में पुलिस के पास वह बैग पहुंचा और पुलिस छानबीन में जुटी। पुलिस को जानकारी मिली कि कार AAP प्रत्याशी की है और उम्मीदवार खुद थाने पहुंचे थे और उन्होंने कहा कि उनके बरामद हुए पैसे उनके ही है।'

पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि यह सब पैसे कहां से आए और कैसे आए, इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए पुलिस ने आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया है। SP सूरत ग्रामीण ने बताया है कि सूरत पुलिस और इनकम टैक्स की टीम मामले की जांच कर रही है। बता दें कि, कुछ दिन पहले (12 अक्टूबर) गुजरात से सटी राजस्थान की बॉर्डर पर राजस्थान पुलिस ने 2 गाड़ियों से 5 करोड़ 96 लाख रुपए बरामद किए थे। पैसा लाने वाले अहमदाबाद के रहने वाले हैं। राजस्थान के सिरोही जिले में पुलिस ने यह पैसे बरामद किए थे। सिरोही के DSP योगेश शर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला हवाला का लग रहा है और यह हवाला का ही पैसा है।

हालांकि, इन आरोपों पर गुजरात AAP के प्रवक्ता योगेश जादवानी का कहना है कि जांच से सच्चाई आखिरकार सामने आ जाएगी। जादवानी ने कहा कि, 'हम किसी भी प्रकार से जांच का विरोध नहीं कर रहे हैं। जांच होने दें और सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। अतीत में भी AAP की छवि खराब करने के लिए कई कोशिशें की गई, मगर उनमें से कोई भी सफल नहीं हुआ।'

छठ के आयोजन को लेकर आपस में भिड़े ये नेता, अचानक टूटा पंडाल और फिर...

छठ पर 'केमिकल' स्नान ! यमुना नदी में 'जहरीला रसायन' क्यों डलवा रही केजरीवाल सरकार ?

गुजरात के कौन होगा AAP का CM फेस ? पंजाब की तरह जनता से सुझाव मांगेगी पार्टी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -