स्कूल खोलने को लेकर गुजरात सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला
स्कूल खोलने को लेकर गुजरात सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला
Share:

अहमदाबाद: इस समय कोरोना महामारी तेजी से बढ़ती चली जा रही है। इस बीच संक्रमितों की संख्या में भी दिन पर दिन इजाफा ही हो रहा है। अब तो लॉकडाउन भी हट चुके हैं और इस बीच स्कूल खोलने के बारे में विचार किये जा रहे हैं। अब हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात में 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। जी हाँ, राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा ने बीते बुधवार को कहा कि, 'Covid-19 की स्थिति को देखते हुए गुजरात सरकार ने 21 सितंबर से माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला नहीं किया है।'

इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि, 'गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रूपानी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान राज्य सरकार ने छात्रों के हित में यह निर्णय लिया है।' आप सभी को बता दें कि बीते दिनों ही केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 के तहत 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोलने की अनुमति दी है लेकिन गुजरात में ऐसा नहीं होने वाला है।

हाल ही में गुजरात सरकार ने इसके लिए साफ इंकार कर दिया है। इस बारे में बात करते हुए गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा ने कहा कि, 'इस महीने की शुरुआत में 'अनलॉक -4' गाइडलाइंस की घोषणा करते हुए केंद्र ने साफ किया था कि कक्षा 9 से 12 के लिए 21 सितंबर से स्कूलों को फिर से खोलने का अंतिम फैसला संबंधित राज्यों की ओर से लिया जाएगा। सेंट्रल एसओपी के अनुसार, छात्र 21 सितंबर से अपने माता-पिता की अनुमति से शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूलों में जा सकते हैं।'

प्याज के निर्यात पर रोक से नाराज महाराष्ट्र सरकार, उद्धव लिखेंगे केंद्र को पत्र

रवि किशन के समर्थन में उतरीं ये अभिनेत्री, कही ये बात

Video: कमलनाथ के होर्डिंग हटाने पर भड़की कांग्रेस, जमकर हुआ तमाशा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -