गुजरात: दर्दनाक सड़क हादसा, तीन महिलाओं की मौत
गुजरात: दर्दनाक सड़क हादसा, तीन महिलाओं की मौत
Share:

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat News) के कच्छ जिले से हाल ही में एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल यहाँ के भुज कस्बे के पास आज यानि गुरुवार सुबह-सुबह एक कार और ट्रक में भीषणटक्कर (Car and truck collide) हो गई। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत (Death) हो गई है। इसी के साथ एक अन्य महिला घायल हो गई है। बताया जा रहा है यह दुर्घटना मनकुवा-सुखपार मार्ग पर उस समय हुई जब महिलाएं (Women) एक धार्मिक कार्यक्रम से कार से लौट रही थीं।

इस मामले के बारे में मनकुवा पुलिस (Gujarat Police) थाने के निरीक्षक वाई पी जडेजा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक दुर्घटनास्थल से फरार हो गया। उनका कहना है कि प्रमिलाबेन वर्सानी (45), शीलू वर्सानी (25), सविता हिरानी (45) भरासर गांव की रहने वाली थीं और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसी के साथ अधिकारी ने यह भी बताया है कि, 'कार चला रहीं महिला इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।'

आप सभी को हम यह भी बता दें कि गुजरात में कई मेडिकल कॉलेजों के करीब 3,000 रेजीडेंट डॉक्टर बुधवार को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ओपीडी ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। जी दरअसल यहाँ डॉक्टर नीट-पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर हड़ताल पर हैं। बीते मंगलवार से ही हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने यह दावा किया है कि दाखिला प्रक्रिया में शामिल काउंसलिंग में देरी से सदर अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी हो रही है और उनपर कामकाज का भार बढ़ा है।

‘फेसबुक’ ने भारत में खोला एशिया का सबसे बड़ा ऑफिस, जानिए कहाँ?

रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 102 ब्लास्ट के बाद मचा हड़कंप!

फिलीपीन सरकार ने 13 दिसंबर से फ्रांस से यात्रा पर रोक लगाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -