आज से सस्ती होंगी ये 88 चीजें
आज से सस्ती होंगी ये 88 चीजें
Share:

नई दिल्ली। अगर आप कई दिनों से महंगाई के कारण फ्रिज, टीवी या वॉशिंग नहीं ले  पा रहे थे, तो आज से आपकी यह  परेशानी दूर हो जाएगी। आज से घरेलू सामान की यह प्रमुख वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। सरकार ने आम उपयोग की 88 चीजों को सस्ता करने का फैसला किया है। दरअसल, जीएसटी परिषद की पिछले हफ्ते हुई बैठक में आम इस्तेमाल के कई सामानों से जीएसटी कम करने का निर्णय  किया गया था। यह फैसला आज से लागू होगा। जीएसटी परिषद की बैठक वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुई थी। 

GST की 28वीं बैठक आज हो सकते हैं बड़े फैसले

जानकारी के अनुसार, इन आम उपयोग के उत्पादों पर पहले 28 प्रतिशत जीएसटी था, जिसे  अब घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इतना ही नहीं कुछ वस्तुएं ऐसी भी हैं, जिन्हें  जीएसटी के दायरे से हटा दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि आम वस्तुओं पर ज्यादा जीएसटी दर लगने का विरोध  हो रहा था। आम जनता की शिकायत थी कि जरूरी वस्तुओं पर ज्यादा कर उन्हें परेशान कर रहा है। इसके  बाद सरकार ने यह फैसला लिया और प्रमुख वस्तुओं से जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया, वहीं कई सामानों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया आर कुछ अन्य सामानों पर भी जीएसटी घटा दिया गया है। 

ये हुए सस्ते

-1000 रुपये से कम दाम के फुटवियर पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया।

- रेफ्रिजरेटर, वैक्यूम क्लीनर, टीवी, वॉशिंग मशीन आदि इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर 28 की जगह 18 प्रतिशत लगेगा जीएसटी
- हैंड ड्रायर, पेंट, वार्निश, वॉटर कूलर पर भी 10 फीसदी तक घटाया गया है जीएसटी
- परफ्यूम टॉयलेट स्प्रे, आइस्क्रीम कूलर, लिथियम आॅयन बैटरी पर भी 10 फीसदी कम जीएसटी लगेगा
- हैंडबैग, पेंटिंग बॉक्स, हैंडीक्राफ्ट पर अब केवल 12 फीसदी लगेगा जीएसटी 

इन पर नहीं लगेगा कोई कर 
राखी, लकड़ी और पत्थर की मूर्तियां, संगमरमर के पत्थर, सेनेटरी नेपकिन पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा

ये उत्पाद 28 फीसदी जीएसटी में शामिल 
सीमेंट, ऑटोमोबाइल पार्ट्स, टायर, गाड़ियां, विमान जैसे करीब 32 उत्पाद ही 28 फीसदी जीएसटी में शामिल रह गए हैं। 

खबरें और भी

GST का 1 साल, डिजाइन, स्ट्रक्चर और रेट से जनता का बुरा हाल : कांग्रेस

पेट्रोल डीजल GST के दायरे में आने के बाद भी लगेगा अतिरिक्त टैक्स

अब पेट्रोल डीजल शामिल होंगे जीएसटी में...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -