GST काउन्सिल की बैठक जारी, आम आदमी को मिल सकती है आज बड़ी खुशखबरी
GST काउन्सिल की बैठक जारी, आम आदमी को मिल सकती है आज बड़ी खुशखबरी
Share:

नई दिल्ली : आम आदमी को सरकार की तरफ से आज बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जाती जा रही है. बता दें कि फिलहाल जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में जारी है. बैठक की अध्यक्षता देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली कर रहे हैं. इस बैठक में उम्मीद है कि सरकार कई प्रोडक्ट पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत या फिर इससे भी कम कर सकती है. जिससे कि आम आदमी को एक बड़ी रहत मिल सकती है. ख़बरें यह भी मिल रही है कि इस दौरान परिषद द्वारा वाहनों के टायरों पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किया जा सकता है. 

आम आदमी के ऊपर बोझ कम करने पर दिया जा सकता है जोर...

बैठक में सबसे ऊंचे 28 प्रतिशत के कर स्लैब को तर्कसंगत बनाने के लिए चर्चा फ़िलहाल भवन में जारी है. वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 1,200 से अधिक वस्तुओं और सेवाओं में से 99 प्रतिशत पर 18 प्रतिशत या उससे कम जीएसटी ही लगेगा. 

28 प्रतिशत के ऊंचे कर स्लैब में आती है ये 34 वस्तुएं...

मौजूदा समय में 28 प्रतिशत के ऊंचे कर स्लैब में जो 34 वस्तुएं है उनमे वाहन टायर, डिजिटल कैमरा, एयर कंडीशनर, डिश वॉशिंग मशीन, सेट टॉपबॉक्स, मॉनिटर और प्रोजेक्टर के अलावा कुछ निर्माण उत्पाद मसलन सीमेंट आदि प्रमुख रूप से शामिल है. बैठक में सीमेंट पर कर की दर को घटाकर 18 प्रतिशत किया जाता है तो सरकार पर करीब 20,000 करोड़ रुपये का सालाना बोझ आ जाएगा. बता दें कि जीएसटी के 4 कर स्लैब शून्य, 8, 12, 18 और 28 प्रतिशत है. 

दत्तात्रेय जयंती महोत्सव : धूमधाम से निकली भव्य भगवा वाहन रैली, शोभायात्रा आज

ऊँट पर हो रहे जुल्म को देखते रहे लोग और फिर एक युवती ने दिखाई हिम्मत

'आप' से अलका की विदाई, लेकिन कपिल मिश्रा ने वीडियो जारी कर डाल दिया मसाला

अपने दोस्त संग मिलकर एक बाप ने अपनी बेटी की आबरू को किया तार-तार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -