style="text-align: justify;">
उदयपुर : अक्षय तृतीया के बाद से ही देशभर में विवाह समारोह की धूम मची हुई है। हालत यह है कि एक ही गार्डन में दो दो पार्टियों की बुकिंग चल रही है लेकिन इन आयोजनों में कुछ आयोजन बेहद अनोखे और यादगार बन जाते हैं।
जिसमें दुल्हा हेलिकाॅप्टर से दुल्हन के घर और गांव पहुंचा। इस दौरान हेलिकाॅप्टर से दुल्हन के घर और गांव में चारभुजानाथ मंदिर में फूल बरसाए गए।
फूलों की बारिश होते ही गांववाले आश्चर्य में पड़ गए जब उन्होंने उपर देखा तो उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।
हेलिकाॅप्टर की गगनभेदी आवाज सुनकर घरों में बैठे लोग अपनी छतों पर पहुंचे। कुछ देर बाद जब हेलिकाॅप्टर लैंड हुआ और उसमें से साफा, और विवाह के परिधान पहने दुल्हा मोहित बाहर आया तो लोगों को बारात आने की बात की जानकारी मिली।
जिसके बाद लोगों ने दुल्हे का जमकर स्वागत किया। हेलिकाॅप्टर आने पर कुछ लोग हेलिकाॅप्टर से सटकर फोटो खिंचवाने लगे। दुल्हन के परिवार के सदस्यों ने भी दुल्हे के साथ हेलिकाॅप्टर के समीप अपना फोटो खिंचवाया।