पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, 8 लोग घायल, तलाशी अभियान जारी
पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, 8 लोग घायल, तलाशी अभियान जारी
Share:

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में शनिवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया है. सूबे के पुलवामा जिले पर आतंकियों ने जवानों पर 6 ग्रेनेड बम फेंके. यह घटना त्राल बस स्टैंड की है. इस घटना में 8 नागरिक घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि बीते कुछ समय में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले की वारदातें बढ़ी हैं.

अवंतीपोरा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 'पुलवामा के त्राल में हुए ग्रेनेड हमले में 8 आम नागरिकों को हल्की चोटें आईं हैं.' उन्होंने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की तरफ से फेंका गया ग्रेनेड चूक गया और आम लोगों के पास गिरकर फट गया. जिसकी वजह से लोगों को चोटें आईं. फिलहाल सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

पिछले सप्ताह ही सेना औऱ CRPF के जवानों ने अवंतीपोरा में एक आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था.  पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी त्राल और संगम इलाको में हुई ग्रेनेड हमले की घटनाओं में शामिल था. गिरफ्तार किए गए 6 आतंकियों के पाकिस्तानी हैंडलर्स से ताल्लुक थे. पुलिस ने बताया कि ये सभी आतंकी लगातार सुरक्षाबलों को ग्रेनेड के जरिए निशाना बना रहे थे.

सूडान पीएम ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए की राष्ट्रीय तंत्र की घोषणा

ब्राज़ील में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटों में हुई 462 संक्रमित लोगों की मौत

चीन में बीते दिन पाए गए 14 और नए कोरोना के मरीज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -