भव्य तिरंगा वाहन यात्रा संपन्न, लोगों को किया जागरूक
भव्य तिरंगा वाहन यात्रा संपन्न, लोगों को किया जागरूक
Share:

छिंदवाड़ा/ब्यूरो। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के शासकीय कला पथक दल द्वारा गायत्री परिवार के सहयोग से आज तिरंगा वाहन जनजागरण यात्रा का शुभारंभ किया गया । शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेन्द्र पाल और गायत्री परिवार के जिला समन्वयक श्री दिनेश देशमुख के मार्गदर्शन और उपस्थिति में यह तिरंगा रैली गायत्री चेतना केंद्र बस स्टेंड से प्रारंभ होकर इंदिरा तिराहा, सत्कार तिराहा, परासिया नाका से वी.आई.पी. रोड होते हुए गायत्री शक्तिपीठ मधुवन कालोनी पहुंची जहां इसका समापन हुआ।
         
गायत्री परिवार के जिला मीडिया प्रभारी श्री अरुण पराड़कर ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विशाल तिरंगा वाहन यात्रा में सभी ने अपने वाहन पर सवार होकर विजयी विश्व तिंरगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा, जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुये आम जन को आगामी 13 से 15 अगस्त तक भारत की आन बान शान तिरंगा लगाने के लिये प्रेरित किया।

 साथ ही पूरे जिले में गायत्री परिवार के माध्यम से सभी को प्रेरित करने की अपील की । इस अवसर पर विकासखण्ड समन्वयक श्री रमेश श्रीवात्री सहित गायत्री प्रज्ञा मंडल पातालेश्वर, चंदनगांव, साउथ सिविल लाईन,शक्ति नगर, शक्तिपीठ क्षेत्र, बरारीपुरा, परासिया नाका के गायत्री परिजनों ने यात्रा में सहभागी बन भारतीय होने का फर्ज निभाया।

VIDEO! अचानक सड़क पर फफक-फफककर रोने लगी ये लड़की, जानिए वजह

तिरंगा यात्रा में शामिल हुए 5 हजार छात्र-छात्राएं

तिरंगा अभियान पर बिजली वितरण कंपनी का अनोखा प्रयोग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -