टीचर के पद पर होंगीं बहुत सी भर्तियां, जल्द करे आवेदन
टीचर के पद पर होंगीं बहुत सी भर्तियां, जल्द करे आवेदन
Share:

शिक्षक बनने की चाह बहुत से व्यक्तियों के अंदर होती है जो की एक बहुत ही अच्छी बाद है .इस पद को ग्रहण करने से आप ज्ञान देने के साथ ही साथ ज्ञान अर्जित भी करते है .इस पद में व्यक्ति को एक अच्छी प्रतिष्ठा के साथ ही साथ सम्मान भी मिलता है .इस क्षेत्र में ज्ञान बढ़ने से आपको और भी उन्नति मिलती है.यदि आप भी इस पद के प्राप्त करना चाहते है तो समय सीमा का ध्यान रखते हुए आवेदन करें .

एजुकेशन डेस्क. बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) ने असिस्टेंट टीचर की 211 वैकेंसी पर रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन प्रक्रिया का विज्ञापन जारी किया है यह भर्ती पे स्केल 9300-34800 रुपए ग्रेड पे 4600 रुपए है पर होगी.

इस भर्ती के लिए  21 मार्च 2016 तक ऑनलाइन आवेदन किये जायंगे .

बहुत से विषय (सब्जेक्ट) पर होगी भर्ती -
क्र. सब्जेक्ट, वैकेंट पोस्ट
1.    हिंदी,    26
2.    इंग्लिश,33
3.    मैथमैटिक्स,33
4.    साइंस,19
5.    हिस्ट्री,22
6.    जियोग्रॉफ्री,15
7.    संस्कृत,17
8.    इकॉनोमिक्स,26
9.    फिजिकल एजुकेशन,20

निर्धारित योग्यता  : 1- संबंधित विषय विशेष के साथ ग्रैजुएशन में न्यूनतम 55 फीसदी अंक और बी.एड.
2. शारीरिक शिक्षा के लिए : फिजिकल एजुकेशन में 55 फीसदी अंकों के साथ डिग्री या समकक्ष प्रमाण पत्र
3. संस्कृत शिक्षक के लिए : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आचार्य साहित्या या व्याकरण अथवा संस्कृत में 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी डिग्री.
आवेदन करने की प्रक्रिया के लिए दी गई लिंक से जानकारी ले सकते है .
https://drive.google.com/file/d/0B3i0FIz3A6s4SXY5RlpKTmRSNEk/
इस लिंक से करें आवेदन -http://asstteacher.bsscpatna.com/

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -