NIT मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैः निर्मल सिंह
NIT मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैः निर्मल सिंह
Share:

श्रीनगर : श्रीनगर स्थित एनआईटी में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के मामले में जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह का कहना है कि हमने पुलिस द्वारा छात्रों पर की गई लाठी चार्च की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए है, जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

आगे उन्होने कहा कि मानव संसाधन मंत्रालय की टीम यहां उपस्थित है, जो यह पता लगा रही है कि छात्रों को किस किस्म की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक परेशानियां हो रही है। बता दें कि मामले की जांच के लिए एचआरडी मिनिस्टरी की एक टीम एनआईटी पहुंची हुई है।

सिंह ने कहा कि छात्र केवल छात्र होते है, वो न तो कश्मीरी होते है औऱ न ही गैर कश्मीरी। स्टूडेंट्स की सुरक्षा के सवाल पर सिंह ने कहा कि मैं गारंटी देता हूँ उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी। बीजेपी की मानना है कि इस मामले में किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में कश्मीरी व गैर कश्मीरी छात्रों के बीच हुए विवाद व मारपीट की घटना के बाद उपजे तनाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ की पांच कंपनियों की तैनाती कर दी गई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -