यात्रियों को सस्ते हवाई सफर का तोहफा देने का मन बना रही सरकार
यात्रियों को सस्ते हवाई सफर का तोहफा देने का मन बना रही सरकार
Share:

नई दिल्ली : सरकार द्वारा एयरलाईंस कंपनियों को नियंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने कुछ उपाय करने की तैयारी की है। जिसके तहत यह बात सामने आ रही है कि त्यौहारी सीज़न में हवाई किरायों की दर में होने वाली बढ़ोतरी को रोका जाए। इसके लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिंता जता चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय स्वयं ही ऐक्टिव हो गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि जेट ईंधन के दामों में 11.7 प्रतिशत की कमी आई है।

जिससे यात्रियों को रियायती दर पर यात्रा की सुविधा दी जा सकती है। मगर ऐसा होता नहीं है, जिसे लेकर सरकार द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के माध्यम से पहल की जा रही है। दूसरी ओर रिलायंस सहित कई कंपनियों ने एयर किराए में कमी की बात को अस्वीकार कर दिया है। कंपनियों का कहना है कि वे पहले ही पैकेज और दैनिक आधार पर यात्रियों को कम शुल्क पर यात्रा की सुविधा देती रही हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -