Budget 2021: भारतीय रेलवे को मिलेगी नई रफ़्तार, सरकार ने किया 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान
Budget 2021: भारतीय रेलवे को मिलेगी नई रफ़्तार, सरकार ने किया 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान
Share:

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने बजट भाषण में रेलवे को लेकर कई अहम ऐलान किए। सीतारमण ने कहा रेलवे के लिए साल 2021-2022 के लिए एक लाख 10 हजार करोड़ रुपए प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, NHAI के टोल रोड, हवाई अड्डे जैसे संसाधनों को असेट मोनेटाइजेशन मैनेजमेंट के दायरे में लाया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने पिछले बजट में 4.21 लाख करोड़ कैपिटल एक्सपेंडीचर के लिए प्रदान किए थे। 4.39 लाख करोड़ रुपए व्यय होंगे। अगले साल 5.54 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान है। उन्होंने आगे कहा कि नैशनल रेल प्लान 2030 तैयार है। उन्होंने कहा कि इससे फ्यूचर रेडी रेल सिस्टम बनाना टारगेट है। उन्होंने कहा कि इस समय हमारा फोकस 'मेक इन इंडिया' पर है। वेस्टर्न और ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर जून, 2022 तक तैयार हो जाएगा। सीतरमण ने कहा कि सोन नगर - गोमो सेक्शन पीपीपी मोड पर बनेगा।

निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि ईस्ट कोस्ट कॉरिडोर खड़गपुर-विजयवाड़ा, इटारसी-विजयवाड़ा कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ब्रोड गेज - इलेक्ट्रिफाइड रेल लाइन की लंबाई 46 हजार किमी है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि दिसंबर, 2023 तक 100 फीसद विद्युतीकरण हो जाएगा।

Budget 2021: हेल्थ बजट में 135% का इजाफा, लोगों की सेहत पर 2.38 लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार

केंद्रीय बजट 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 49% से 74% तक बीमा में एफडीआई सीमा बढ़ाने का रखा प्रस्ताव

बजट 2021: वित्त मंत्री बजट भाषण से पहले राष्ट्रपति कोविंद से मिली

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -