व्यापमं घोटाला : गोविंदाचार्य ने सरकार के रवैये को बाताया गैर जिम्मेदाराना
व्यापमं घोटाला : गोविंदाचार्य ने सरकार के रवैये को बाताया गैर जिम्मेदाराना
Share:

भोपाल : व्यापमं घोटाले में अपना नाम आने को केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गहरी साजिश बताते हुए कहा था कि लोग घोटाले के कारण शर्म और डर से जान दे रहे हैं और कोई उनकी हत्या नहीं कर रहा इस दौरान उमा भारती ने इशारों में व्यापम घोटाले की CBI जांच की बात करते हुए कहा कि सक्षम एजेंसी से दोबारा जांच का रास्ता निकालने की बात कही थी. अभी ये बात पूरी तरह शांत भी नहीं हुई थी पार्टी के ही नेता सांसद गोविंदाचार्य ने सरकार की सवेदनशीलता पर सवाल उठाते हुए उसे आड़े हाथों लिया है.

उन्होंने व्यापमं घोटाले से जुड़ी मौतों पर मध्यप्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए गोविंदाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार को इस पुरे मामले को अपने हाथों में लेकर मामले की ठीक से जांच करना चाहिए. आज बेंगलूरू प्रेस क्लब में बोलते हुए उन्होंने इस मुददे पर सरकार के गैरजिम्मेदाराना रवैये पर दुःख जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संवेदनहीन तरीके से मामले को निपटाया जा रहा है और मारे गए लोगों के प्रति कोई भावुकता नहीं दिखाई गयी़, सरकार की तरफ से सबसे दुखद चीज है कि उसने संवेदनशीलता नहीं दिखाई.

उन्होंने कहा कि न्याय जरूरी है और इस तरह की जांच से न्याय नहीं हो सकता़ और बेहतर होगा कि इससे एक स्वतंत्र संस्था निपटे और मुझे लगता है कि उच्चतम न्यायालय इसे पूरी निष्पक्षता कर सकता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -